ब्लैक डायरी: पति की अनदेखी ने महिला को बनाया बेवफा, पड़ोसी से लगाया दिल और कर बैठी तन का 'सौदा'

शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी का रिश्ता अगर खराब हो तो संयम से काम लें वरना जल्दबाजी से कदम उठाना मुसीबत का सबब बन सकता है।

रिलेशनशिप डेस्क. 23 साल की मयूरी (बदला हुआ नाम) को शादी के बाद न पति का प्यार मिल पाया और न ही प्रेमी से वफा की उम्मीद पूरी हुई। दरअसल मयूरी की तीन साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। पति डॉक्टर है इसलिए मां-बाप ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही बिना उसकी पसंद जाने शादी तय कर दी। मयूरी ने भी ये सोचकर हां कर दिया कि पति डॉक्टर है तो सब कुछ ठीक ही होगा। लेकिन शादी के बाद पति से वो प्यार नहीं मिला जिसकी उसे उम्मीद थी।

मयूरी के मुताबिक, “मेरे पति केशव (बदला हुआ नाम) वैसे तो बहुत अच्छे हैं और मुझसे उनका बर्ताव भी बुरा नहीं था। लेकिन वो अक्सर अपने काम के सिलसिले में बाहर ही रहते थे। मैंने साथ चलने की जिद की तो उन्होंने मना कर दिया। मेरी सास शादी से पहले ही गुजर चुकी थीं और ससुर जी अपने दूसरे बेटे के साथ अलग रहते हैं। घर में मेरे और केशव के अलावा छोटी ननद है। उसी ने बताया कि उन्हें किसी और से प्यार था पर शादी नहीं हो पाई। शुरू में मुझे लगा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा पर करीब दो साल हो गए और उनका रवैया नहीं बदला। ननद की शादी होने के बाद मैं घर में अकेली हो गई। इस बीच पड़ोस में रहने वाले समीर (बदला हुआ नाम) से मेरी दोस्ती हुई। उसकी उम्र करीब 30 साल होगी। वो काफी हैंडसम और खुशमिजाज इंसान है। वो प्राइवेट नौकरी करने के साथ-साथ बहुत अच्छी पेंटिंग भी करता है। एक दिन वो मुझे एक पेंटिंग एग्जीबिशन में साथ लेकर गया तो मैं उसकी पेंटिंग्स देखकर हैरान रह गई। धीरे-धीरे मुझे वो अच्छा लगने लगा और वो भी काफी देर तक मुझसे बातें करता था। उसने मुझे मेरी पेंटिंग बनाकर गिफ्ट किया था जो मुझे बहुत अच्छा लगा। हमारी मिलना-जुलना बढ़ा तो नजदीकी भी बढ़ गई। एक शाम जब मैं काफी उदास थी तो उसने मुझसे प्यार का इजहार कर दिया। मैं पति की बेरुखी से परेशान थी इसलिए उसे मना नहीं कर पाई और हमने अपनी हद पार कर दी। उस रात के बाद वो अक्सर मुझसे रिश्ता बनाने की जिद करने लगा। मैं मना करती हूं तो वो मेरे पति को सब सच बताने की धमकी देता है। मुझे डर लग रहा है। मैं क्या करूं।

Latest Videos

एक्सपर्ट की राय-आपके पति से आपको प्यार नहीं मिला तो आपने अपनी हद पार कर दी। अगर आपको वाकई पड़ोसी से प्यार है तो पति को सच क्यों नहीं बता देतीं। दरअसल आप दोहरी जिंदगी जीना चाहती हैं। आप एक तरफ तो अपनी मैरिज लाइफ से बाहर नहीं आना चाहतीं और दूसरी तरफ अपने पड़ोसी से भी बिना किसी शर्त रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं। मतलब साफ है कि आप अपने पति और प्रेमी दोनों को धोखा दे रही हैं। अगर आपको पति से प्यार नहीं है तो उससे अलग होने का फैसला लीजिए। अगर आपको अपने प्रेमी पर भरोसा है कि वो जीवन भर आपका साथ निभाएगा तो उससे बात कीजिए। अगर नहीं तो अपने पति को सच बताकर इस अंधे रिश्ते को खत्म कीजिए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh