जब मेरी पार्टनर बेहद ही साधारण दिखने वाले इंसान के साथ भाग गई तो मुझे रिश्ते से भरोसा उठ गया। वो तो मुझे छोड़ गई लेकिन मेरे कुत्ते को भी अपने साथ लेकर गई। अब मुझे उसकी बहुत याद आती है।
ब्लैक डायरी: मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी पार्टनर उम्रदराज और सांवले दिखने वाले पड़ोसी के साथ यौन संबंध बना लेगी। इतना ही नहीं वो मुझे छोड़कर उसके साथ चली जाएगी। ये कहानी दिव्यांश (बदला हुआ नाम) की है। जिसे अपनी पत्नी के साथ-साथ अपने कुत्ते की याद आ रही है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं और एक्सपर्ट की क्या है राय ये जानते हैं।
बतौर दिव्यांश वो 36 साल का है। जबकि उसकी पत्नी 34 साल की है। 8 साल से दोनों साथ रह रहे थे। वो बेबी की प्लानिंग कर रहे थे। अचानक उनकी लाइफ में पड़ोसी आ गया। उसकी उम्र 40 साल है। दिव्यांश ने बताया कि वो मेरे से बिल्कुल विपरित दिखने में है। पूरे शरीर पर उसने टैटू बनवा रखा है। ड्रिंक भी करता है। पता नहीं क्यों मेरी पत्नी उससे आकर्षित हो गई।
पांच महीने पहले, हमारी मुलाकात उस इंसान से हुई। जब हम अपना कुत्ता घूमाने पार्क में गए थे तब वो भी अपना कुत्ता घूमाने वहां पहुंचा था। लैब्राडोर को टहलाते समय हम अक्सर उससे टकरा जाते थे। बात-बात में उसने पूछा कि क्या हम उसके डॉग को उसकी अनुपस्थिति में वॉक करा सकते हैं। उसे अक्सर अपने बैंड के साथ टूर पर जाना पड़ता है। ये सुनकर मेरी पार्टनर ने हामी भर दी। पैसे कमाने की लालच में मैंने भी हां कह दी।
इसके बाद मेरी पत्नी उसके कुत्ते को दिन में दो बार बाहर ले जाने लगी। पड़ोसी ने उसे अपने घर का चाबी भी दे दिया था। एक शाम उसने मुझे मैसेज किया कि वो पड़ोसी के यहां डिनर करने रूकी है। इसके बाद देर रात घर लौटी। उसका नेचर बदल गया था। पता नहीं क्यों उसपर मुझे शक हुआ और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम उस रात उसके साथ सोई थी। जिस पर उसने ये माना कि उसका अफेयर उसके साथ चल रहा है। दोनों के बीच सेक्स भी हो चुके हैं।
ये सुनकर मैं सदमे में चला गया। सुबह होने पर उसने घर छोड़कर जाने का फैसला किया और अपने साथ मेरे कु्त्ते को भी लेकर चली गई।मुझे अपने कुत्ते की बहुत याद आ रही है।
एक्सपर्ट की राय-ऐसा लगता है कि आपके साथी का अफेयर आपके रिश्ते से असंतुष्ट होने का लक्षण था। बात यहै कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए गई है जो आपके विपरीत है। मतलब वो आप में कुछ ऐसा खोज रही थी जो पड़ोसी में उसे मिल गया। वो बेबी के लिए भी तैयार नहीं थी।दुर्भाग्य से, वह आपके साथ ईमानदार नहीं थी। उसे आपके अंदर जो कमी महसूस होती है उसके बारे में बात करना चाहिए था। इससे उबरना जल्दी या आसान नहीं होगा। लेकिन खुद को वक्त दीजिए और फैमिली और दोस्त के साथ वक्त गुजारिए। कोई भी दर्द वक्त के साथ धीरे-धीरे कम हो जाता है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
Breakup का इंश्योरेंस...लड़की से अलग होने पर लड़के को मिले हजारों रुपए, जानें स्कीम
63 की उम्र में 40 का लगता है ये अमेरिकी डॉक्टर, जवानी बनाए रखने के लिए रोज करता है ये 5 काम