ब्रेकअप का इंश्योरेंस, जी हां सही पढ़ा आपने दिल टूटने का भी बीमा होता है। इस स्कीम के बारे में दिल टूटे एक लड़के ने खुद बताया है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इस अनोखे स्कीम के बारे में।

रिलेशनशिप डेस्क. दिल टूटने पर काफी दर्द होता है...पीड़ा इस बात की भी होती है कि इश्क में रहने के दौरान ना जाने कितने रुपए सामने वाले पर खर्च किया। एक्सीडेंट, हेल्थ की बीमा तो होती है, लेकिन दिल टूटने का कोई इंश्योरेंस नहीं होता...मतलब प्यार से दूर होने पर इंसान खाली हो जाता है। लेकिन एक कपल ने ब्रेकअप का इंश्योरेंस करा रखा था। जिसकी वजह से ब्रेकअप के बाद लड़के को दर्द तो हुआ लेकिन उतना नहीं, क्योंकि उसके हाथ हजारों रुपए आ गए थे। आश्चर्य हो रहा है पढ़कर कि ऐसा कोई बीमा नहीं होता। तो आपलोग सही समझे..सरकारी और गैर सरकारी तौर पर इस तरह कोई स्कीम नहीं हैं।

ब्रेकअप इंश्योरेंस का सच

लेकिन इस स्कीम को खुद एक कपल ने इजाद किया था। दरअस, प्रतीक आर्यन नाम के एक लड़के ने ट्वीट करके इस स्कीम के बारे में बताया। उसने ट्विटर पर लिखा कि हाल ही में मुझे 25000 रुपए मिले हैं क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे अलग हो गई। हमारा ब्रेकअप हो गया। उसने स्कीम के बारे में बताया कि जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ था तो हमने एक जॉइंट खाता खोला और हर महीने 500 रुपए उसमें दोनों जमा करने लगे। इसके साथ एक पॉलिसी बनी जिसके तहत कोई भी रिलेशनशिप को तोड़ेगा तो जमा सारे पैसे दूसरे को मिल जाएंगे।

रिश्ते में लॉयल रहने का स्कीम

प्रतीक ने इंश्योरेंस का नाम भी बताया। उसने लिखा ये हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (HIF) है। असल में यह एक आपकी समझ के तहत किया गया इंश्योरेंस था। इस इंश्योरेंस के पीछे का मकसद एक दूसरे के प्रति लॉयल रहना था। अगर कोई भी पहले रिश्ते से अलग होता है तो वो सारे पैसे खो देगा और दूसरे को पूरे पैसे मिल जाएंगे। ब्रेकअप के बाद प्रतीक को 25 हजार रुपए मिल गए।

Scroll to load tweet…

वायरल हो रहा है पोस्ट

यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई ये कह रहा है कि इस इंश्योरेंस में अधिक पैसे मिलने चाहिए। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि रिश्ता लंबा चलता तो पैसा और भी ज्यादा मिल गए होते।

और पढ़ें:

Chaitra Navratri 2023: व्रत के दौरान प्रोटीन की कमी को दूर करेगा ये 5 टेस्टी स्नैक्स

Hair tips: कोल्ड ड्रिंक से क्यों लोग धो रहे हैं बाल? इस्तेमाल से पहले जान लें इसका असर