ब्लैक डायरी: सेक्स करने से पहले पत्नी ने पति के सामने रखें 3 शर्त, लव लाइफ की बज गई बैंड!

Published : Jul 17, 2023, 11:40 PM IST
jamui news love story and Illegal Physical relationship

सार

शादी से पहले और शादी के कुछ सालों तक पत्नी के साथ सेक्स लाइफ काफी मजेदार रहा। लेकिन अब उसने बिस्तर पर जाने से पहले कई नियम बना दिए हैं जिसकी वजह से लव लाइफ खराब होता जा रहा है।

रिलेशनशिप डेस्क. पहले वो मेरी गर्लफ्रेंड थी फिर बीवी बनीं...सेक्स लाइफ हमेशा से मजेदार रहा। लेकिन अब पता नहीं क्या मेरी पत्नी को हो गया है वो बिस्तर पर रोमांस से पहले मेरे ऊपर कई नियम थोप दिए हैं। जिसकी वजह से मेरी लव लाइफ खराब हो रही है। ये कहना है रवि (बदला हुआ नाम) का। वो बताते हैं कि प्यार और शादी के पांच सालों तक सब ठीक रहा। लेकिन अब मेरी पत्नी मुझे ऑर्डर देने लगी है। जो बर्दाश्त नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है उन्हें सलाह।

34 साल के रवि बताते हैं कि पत्नी की भी उम्र मेरे बराबर ही हैं। हम पांच साल से साथ में हैं। प्यार के दौरान और शादी के बाद भी हमारा सेक्स सहज और मजेदार था। लेकिन अब यह बिल्कुल उलटा हो गया है। अब वो बिस्तर पर मेरे साथ रोमांस करने से पहले कई नियम बना दिए हैं। रोमांस से पहले ब्रश करने के लिए वो बोलती है। अंतरंग होने से पहले स्नान करने के लिए कहती है। इतना ही नहीं सेक्स के बाद फिर से नहाने के लिए बोला करती है। उसके साथ अब सेक्स लाइफ सजा जैसी लगने लगी है। अब मैं पत्नी के साथ बिल्कुल एन्जॉय नहीं कर पाता हूं। इतना ही नहीं वो घर की साफ-सफाई को लेकर भी जुनूनी हो गई है। समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे इससे बाहर निकालूं। मैं अपने पुराने दिनों को उसके साथ बहुत मिस करता हूं। ऐसा लगता है कि उसका सफाई को लेकर पागलपन हमें कहीं दूर ना कर दें। प्लीज बताइए उसकी कैसे मदद करूं?

डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की राय- जरूरत से ज्यादा साफ-सफाई, ज्यादा नियम से चलना एक मनोग्रसित-बाध्यता विकार (obsessive–compulsive disorder) नाम की बीमारी है। हो सकता है आपकी पत्नी इसी बीमारी (OCD)की शिकार हो गई हैं। इस बीमारी को दूर करने के लिए आपको पत्नी के साथ साइकेट्रिस्ट के पास जाना होगा। ट्रीटमेंट लेने के बाद आपकी पत्नी अच्छी हो जाएंगी। आपकी गृहस्थी फिर से पहले जैसी हो जाएगी। देर मत कीजिए और जिस एरिया में हैं वहां किसी अच्छे साइकेट्रिस्ट की मदद लें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी: 52 साल की महिला से कर बैठा सेक्स, शादी के बाद कैसी रहेगी जिंदगी, जानें एक्सपर्ट की राय

दुनिया के इन 10 देशों में शादी होते ही टूट जाते हैं रिश्ते!

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी