प्यार या पागलपन! पति को दूसरी औरतों के साथ SEX करने की इजाजत देती है ये महिला, तर्क सुन माथा पीट लेंगे

एक लड़की की जब शादी होती है तो वो अपने पति की खुशी की शपथ खाती है। लेकिन उसका पति ताउम्र उसका रहें यही चाहती है। वो उसे किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकती। लेकिन एक महिला घर में जब काम करती है तो पति को दूसरी औरतों के साथ सोने देती है।

रिलेशनशिप डेस्क. एक पत्नी कभी भी अपने पति को दूसरी औरत के साथ शेयर नहीं कर सकती हैं। अगर पति को किसी और के साथ पकड़ लें तो ताउम्र माफ नहीं करती है। लेकिन हम एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपने पति को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अमेरिका के एरिजोना में रहने वाली मोनिका हल्ड्ट (Monica Huldt) की पूरी दुनिया पति के आसपास घूमती है। वो उसकी जरूरतों को अपने से पहले रखने की आदी हो गई है।

मोनिका हल्ड्ट कहती हैं कि वह अपने पति के लिए इतनी समर्पित हैं कि जब तक तक मौत उन्हें अलग नहीं कर देती, तब तक वो एक दूसरे के लिए खास रहेंगे। यहां तक की शादी की शपथ के खिलाफ जाने में भी कोई आपत्ति नहीं हैं। दरअसल, मोनिका अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ सोने देने की अनुमति देती हैं। जबकि शादी में यह शपथ दिलाई जाती है कि पत्नी के होते हुए किसी और महिला के साथ संबंध बनाना नाजायज है।

Latest Videos

पति का ख्याल रखना महिला की जरूरत बन गई

यूट्यूब चैनल लव डोन्ट जज के साथ एक इंटरव्यू में 37 साल की मोनिका ने बताया कि कैसे वो अपने पति जॉन का ध्यान रखती हैं। जॉन की जरूरतों को अपने से पहले रखना उनका स्वभाव बन गया है। उनका कहना है कि एक पारंपरिक गृहिणई होना उसकी प्रेम भाषा है। वो बताती हैं कि जब मैं याद करती हूं तो मेरा हमेशा एक पक्ष विनम्र रहा है। मैं हमेशा के मुखर और प्रभावशाली पुरुषों के लिए तैयार रही हूं।

घर में काम के दौरान भी खुद को रखती हैं वेलमेंटेन

मोनिका ने आगे बताया कि कैसे उनके दिन का 98 प्रतिशत हिस्सा उनके पति के इर्द-गिर्द घूमता है ।जब वह काम पर जाते हैं तो घर के सभी कामों में लग जाती हैं।यहां तक कि घर की सफाई करते समय भी, वह मेकअप करना और अच्छे कपड़े पहनना सुनिश्चित करती है, ताकि उसके पति के पास देखने के लिए कुछ अच्छा हो। वो कहती हैं कि मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘सुंदर और अच्छे आकार में रहो क्योंकि कोई भी मोटी और बदसूरत पत्नी नहीं चाहता।’

पति को देती है दूसरी महिलाओं के साथ सोने की इजाजत

लेकिन मोनिका के जीवन में हर कोई उसकी 'पारंपरिक-पत्नी' जीवनशैली का समर्थन नहीं करता है। उनके दोस्त और करीबियों का कहना है कि पति को दूसरी महिलाओं के साथ सोने देने की इजाजत देकर उसने अपनी गरिमा खो दी है। लेकिन इन बातों से मोनिका पर कोई असर नहीं होता है। वो कहती हैं कि मैं अपने दिल में जानती हूं कि वह मुझसे प्यार करता है क्योंकि वह मेरे घर आता है, वह वास्तव में मेरी अच्छी देखभाल करता है।मैं अपनी शादी से प्यार करती हूं और मैं उससे प्यार करती हूं, और मुझे नहीं लगता कि हमें हमेशा इस तरह जीने से कोई रोक रहा है।

और पढ़ें:

फ्लू से हैं पीड़ित और पार्टनर के साथ SEX करने को हैं बेचैन, तो पढ़ें इसके फायदे-नुकसान

सुहागरात की सेज पर दूल्हे ने किया ऐसा काम, चप्पलों से दुल्हन ने कर दी पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश