ब्लैक डायरी: पति के बर्थडे गिफ्ट में दूसरी महिला, पत्नी ने बनाई ये शर्मनाक प्लान

Published : Feb 14, 2023, 07:28 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 09:48 AM IST
livein relationship

सार

पति के बर्थ डे पर पत्नी ज्यादा उत्साहित होती है। वो उसे स्पेशल महसूस कराने के लिए ना जाने क्या-क्या प्लान करती है। लेकिन एक महिला ने तो ऐसी योजना बनाई है जिसके बारे में जानकर माथा पीट लेंगे।

ब्लैक डायरी: जैंडर (बदला हुआ नाम) इन दिनों एक ऐसी योजना बनाने में लगी हुई जो उसकी फैमिली लाइफ को तबाह कर सकती है। वो अपने पति के जन्मदिन पर दूसरी महिला बतौर गिफ्ट देना चाहती है। वो थ्रीसम की प्लानिंग कर रही है। लेकिन उसे डर है कि कहीं उसका पति उससे ज्यादा दूसरी महिला से प्यार ना करने लगे। तमाम बातों को जानते हुए भी वो इस कदम को उठाने की सोच रही है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

34 साल की जैंडर बताती है कि पड़ोस में एक 38 साल की महिला है। जिसका डिवोर्स हो चुका है। उसका हमारे घर आना जाना है। मैं वो और मेरे 38 साल के पति कई बार एक साथ बैठकर पार्टी की है। हमारे बीच काफी खुलापन है। एक बार पार्टी के दौरान मैं उससे टकरा गई तो उसने मुझे किस कर लिया। मैं चौंक गई लेकिन यह काफी प्यारा एहसास था। उसने मुझसे कहा कि चिंता मत करों, कुछ देर पहले तुम्हारे पति को किस किया था।

जैंडर बताती है कि ये सुनकर मुझे गुस्सा आना चाहिए था। लेकिन अच्छा लगा, घर जाकर जब मैंने अपने पति से किस के बारे में पूछा तो उसने कहा कि हां उसने मुझे चूमा है। जब मैं पति के साथ बिस्तर पर गई और बताया कि उसने मेरे साथ क्या किया है तो वह इतना उत्तेजित हो गया कि हमने अब तक का सबसे अच्छा सेक्स किया। तब से हम सेक्स करने के दौरान बातचीत में उसे भी शामिल करने लगे।

पड़ोस की महिला का जिक्र आने पर वो और ज्यादा उत्साहित हो जाता है। पता नहीं क्यों लेकिन अब थ्रीसम की योजना बना रही हूं। जैंडर बताती है कि मुझे लगता है कि जब ये प्रस्ताव मैं अपने पति को दूंगी तो वो खुश हो जाएगा। उसने बताया कि मेरी योजना है कि बर्थ डे पर रात के खाने के बाद मैं पति और उस महिला को कुछ सेक्सी पल गुजारने का प्रस्ताव दूंगी। मुझे लगता है कि दोनों मान जाएंगे। मैं इसे लेकर पॉजिटिव हूं,लेकिन क्या मेरे पड़ोसी और पति मुझे अजीब समझेंगे, रिश्ते में दरार तो नहीं आ जाएगी?

एक्सपर्ट की राय- कई कपल्स रोल-प्ले का आनंद लेते हैं। लेकिन वो यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि यह विचार सिर्फ उनके दिमाग में रहता है। बाहर सिर्फ उनका पार्टनर है। ऐसे भी कपल्स के बारे में सुनता हूं जो सेक्स लाइफ में रोमांच के लिए थ्रीसम करते हैं, लेकिन फिर कपल्स के रिश्ते में दरार आ जाता है। क्या आप एक बार थ्रीसम करने के बाद इस एक्टिविटी को साइड में रख पाएंगे। अगर अपने रिश्ते में किसी भी तरह की कोई ट्रबल नहीं चाहती हैं तो फिर थ्रीसम का आइडिया छोड़ दीजिए। यदि आप इसे एक्सप्लोर करने के बारे में गंभीर हैं, तो अपने पति के साथ सीमा तय करें।यह आवश्यक है कि आप एक-दूसरे के प्रति स्पष्ट और ईमानदार हों ।अन्यथा यह आपके द्वारा एक साथ बिताया गया अंतिम जन्मदिन हो सकता है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

कियारा आडवाणी से पति ने की तुलना तो भड़क गई पत्नी, बोलीं-नहीं मिलेगा अब खाना, देखें मजेदार Video

LOVE और रिलेशनशिप के 5 नियम,सद्गुरु ने कहा- समझ गए तो नहीं टूटेगा कभी रिश्ता

 

PREV

Recommended Stories

मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?
दूध पिलाई से सगे भाइयों से शादी तक, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये वियर्ड वेडिंग रिचुअल्स