
लंदन की रहने वाली इंफ्लुएंसर और डीजे जोडी वेस्टन (Jodie Weston, 30) अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और बोल्ड राय के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें अपने दो साल के बेटे Koa-Zayde के प्लेग्रुप से बैन कर दिया गया है। इसके पीछे उनका वजन उनकी कोई गलत आचरण नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक है। आइए जानते हैं, पूरी कहानी।
डीजे जोडी वेस्टन का कहना है कि उन्हें सजना-संवरना बेहद पसंद है और वे रोजमर्रा की एक्टिविटी में भी खुद को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं। लेकिन प्लेग्रुप की कुछ मदर्स का मानना है कि उनकी ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड कपड़े अनुचित हैं। उनका आरोप है कि जोडी उनकी सुंदरता को लेकर असुरक्षित महसूस कराती हैं और उनके पति को अट्रैक्ट करने की कोशिश करती हैं।
जोडी कहती हैं कि मैं खुद के कॉन्फिडेंस के लिए ड्रेस अप करती हूं, किसी और को इंप्रेस करने के लिए नहीं। क्या सिर्फ इसलिए कि मैं मां हूं, मुझे ग्लैमरस रहना छोड़ देना चाहिए?
जोडी बताती हैं कि सबसे ज्यादा समस्या तब हुई जब वह अपने बेटे को स्विमिंग क्लास ले गईं। उन्होंने जो स्विमसूट पहना, उस पर अन्य पैरेंट्स ने ताने मारे और उन्हें ज्यादा सलीके के कपड़े पहनने की सलाह दी। एक मां ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें Sports Direct से नया कॉस्ट्यूम खरीद लेना चाहिए।
जोडी कहती हैं कि मेरे ब्रेस्ट प्रेग्नेंसी के बाद काफी बड़े हो गए हैं। इसमें मेरी गलती नहीं है कि वो स्विमसूट से बाहर निकल आते हैं। लेकिन माएं मुझे घूरती रहती हैं, जैसे मैंने कोई गुनाह कर दिया हो।
और पढ़ें: पति या प्रेमी अगर आप पर चिल्लाए, तो अपनाएं ट्रायल लॉयर के ये 3 नुस्खे
केवल प्लेग्रुप ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जोडी को रोजाना बॉडी-शेमिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। उनकी तस्वीरें कई बार प्लेटफॉर्म्स पर सेंसर कर दी जाती हैं। इसी वजह से अब उन्होंने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी पर भी विचार करना शुरू कर दिया है। वो कहती हैं कि मुझे अपने शरीर से प्यार है, लेकिन हर जगह बस लोग मेरे ब्रेस्ट साइज पर ही ध्यान देते हैं। ये अब मेरे लिए परेशानी बन गया है।'
जोडी का कहना है कि मां बनने के बाद भी उनका हक है कि वे अपनी पहचान और स्टाइल बनाए रखें। उनका मानना है कि ग्लैमरस होना गलत नहीं है, भले ही आप मां हों।
इसे भी पढ़ें: इमोशनल अफेयर को खत्म करना: प्यार को छोड़कर दोस्ती बचाने का जानें तरीका