शर्मसार हुई ममता!प्रेमी के साथ मिलकर 3 साल की मासूम का गला घोंटा, फिर चलती ट्रेन से फेंक दिया

कहते हैं मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं कर जाती है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसी मां की तस्वीर सामने आई है जिसने अपने 3 साल की बच्ची की गला घोंट दी। ममता को शर्मसार करने वाली कहानी रुला देगी।

रिलेशनशिप डेस्क.मां-मां कहकर ना जाने वो कितनी बार उसके गले से लिपटी होगी। ऊंगली पकड़कर वो चलना सीखीं होगी। जिस ममता की छांव में वो खुद को महफूज समझती होगी उसे क्या पता कि उसकी मौत की वजह बन जाएगी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी आपको अंदर तक हिला देगी। जहां एक मां ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। अब सलाखों के पीछे हैं।

प्रेमी के साथ मिलकर 'ममता' की हत्या

Latest Videos

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुई वारताद की मुख्य किरदार सुनीता और उसका प्रेमी सन्नी उर्फ माल्टा है। सुनीता शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं। लेकिन वो पति को छोड़कर अपने प्रेमी सन्नी के साथ रहती है। तीन बच्चे जहां पिता के पास हैं, वहीं वो दो बेटियों के साथ रहती है। सोमवार और मंगलवार (16-17 जनवरी) के दरमियानी रात में 3 साल की बेटी किरण का मां ने गला घोंट दिया। फिर प्रेमी की मदद से शव को बेडशीट में लपेटकर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन चली गईं।

शव के शिनाख्त ने खोल दी मां की पोल

लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो मंगलवार की सुबह 6.1 बजे ट्रेन पर सवाल हो गई और जब फतुही रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले शव को चलती ट्रेन से नहर में फेंक दिया। लेकिन शव रेलवे ट्रैक पर गिर गया। मंगलवार को शव जब पुलिस ने बरामद किया तो जांच शुरू हुई जिसकी जद में सुनीता और उसका प्रेमी आ गया।

प्रेमीके संग जेल पहुंची मां

शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सुनीता का पता लगाया और पूछताछ करनी शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन बाद में बच्ची की हत्या करने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों सलाखों के पीछे हैं।

और पढ़ें:

91 साल की बुढ़िया को जवान लड़के से हुआ इश्क, रचाई शादी...हनीमून पर फिजिकल होने के दौरान हो गया कांड

गजब कानून! यहां बाप अपनी बेटी से कर सकता है शादी, गैर मर्द को देखने पर हो जाती है कैद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम