शर्मसार हुई ममता!प्रेमी के साथ मिलकर 3 साल की मासूम का गला घोंटा, फिर चलती ट्रेन से फेंक दिया

Published : Jan 20, 2023, 04:41 PM IST
mother daughter

सार

कहते हैं मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं कर जाती है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसी मां की तस्वीर सामने आई है जिसने अपने 3 साल की बच्ची की गला घोंट दी। ममता को शर्मसार करने वाली कहानी रुला देगी।

रिलेशनशिप डेस्क.मां-मां कहकर ना जाने वो कितनी बार उसके गले से लिपटी होगी। ऊंगली पकड़कर वो चलना सीखीं होगी। जिस ममता की छांव में वो खुद को महफूज समझती होगी उसे क्या पता कि उसकी मौत की वजह बन जाएगी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी आपको अंदर तक हिला देगी। जहां एक मां ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। अब सलाखों के पीछे हैं।

प्रेमी के साथ मिलकर 'ममता' की हत्या

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुई वारताद की मुख्य किरदार सुनीता और उसका प्रेमी सन्नी उर्फ माल्टा है। सुनीता शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं। लेकिन वो पति को छोड़कर अपने प्रेमी सन्नी के साथ रहती है। तीन बच्चे जहां पिता के पास हैं, वहीं वो दो बेटियों के साथ रहती है। सोमवार और मंगलवार (16-17 जनवरी) के दरमियानी रात में 3 साल की बेटी किरण का मां ने गला घोंट दिया। फिर प्रेमी की मदद से शव को बेडशीट में लपेटकर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन चली गईं।

शव के शिनाख्त ने खोल दी मां की पोल

लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो मंगलवार की सुबह 6.1 बजे ट्रेन पर सवाल हो गई और जब फतुही रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले शव को चलती ट्रेन से नहर में फेंक दिया। लेकिन शव रेलवे ट्रैक पर गिर गया। मंगलवार को शव जब पुलिस ने बरामद किया तो जांच शुरू हुई जिसकी जद में सुनीता और उसका प्रेमी आ गया।

प्रेमीके संग जेल पहुंची मां

शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सुनीता का पता लगाया और पूछताछ करनी शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन बाद में बच्ची की हत्या करने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों सलाखों के पीछे हैं।

और पढ़ें:

91 साल की बुढ़िया को जवान लड़के से हुआ इश्क, रचाई शादी...हनीमून पर फिजिकल होने के दौरान हो गया कांड

गजब कानून! यहां बाप अपनी बेटी से कर सकता है शादी, गैर मर्द को देखने पर हो जाती है कैद

 

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी