मंदिर में रचाई शादी, फिर प्रेमी के शव के किए टुकड़े, एक्स प्रेमिका की हैवानियत दहला देगी

चेन्नई के नंगनल्लूर में श्रद्धा मर्डर केस की तरह द‍िल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने नहीं बल्कि प्रेमिका ने शव एक्स के शव के टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया। पुलिस ने पूर्व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Nitu Kumari | Published : Apr 5, 2023 8:48 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. श्रद्धा मर्डर केस के बाद आए दिन लिव इन में हत्या की खबर सामने आ रही है। चेन्नई के नंगनल्लूर में दिल को दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। लेकिन इस केस में हत्यारा प्रेमी नहीं बल्कि पूर्व प्रेमिका है। जी हां, एक लड़की ने बड़ी बेरहमी से अपने एक्स की हत्या की और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े करके कोवलम समु्द्र तट के पास फेंक दिया। चलिए वारदात की पूरी कहानी बताते हैं।

क्या है पूरा मामला

मृतक चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम क रता था। वो नंगनल्लूर में अपनी मौसी के घर रह रहा था। 18 मार्च से वो लापता था। जिसके बाद मृतक की बहन ने पझावनथंगल पुलिस को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 20 मार्च को केस दर्ज करे के बाद उसको खोजने का काम शुरू किया गया।

कॉल रिकॉर्डिंग से सच आया सामने

पुलिस ने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों के आधार पर पाया गया कि वह बक्कियालक्ष्मी से मिलने पुदुक्कोट्टई गया था। जिसके बाद बक्कियालक्ष्मी से पूछताछ की गई। पहले तो उसने पुलिस को घूमाने की कोशिश की, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने हत्या की बाद कबूल कर ली।

अलग होने से पहले मंदिर में रचाई थी शादी

उसने बताया कि मंदिर में दोनों शादी कर चुके थे। लेकिन फिर अलग हो गए। 18 मार्च को जब युवक उससे मिलने गया तो 39 साल की बक्कियालक्ष्मी ने एक अन्य आदमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काट दिया, उन्हें एक प्लास्टिक की थैली में पैक कर दिया और कोवलम समुद्र तट पर फेंक दिया। कोवलम पुलिस शरीर के अंगों की पहचान कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। महिला देहव्‍यापार (prostitution) का काम करती है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जिम को करें गुड बाय, घर पर आसानी से वेट लॉस के लिए करें ये 3 Yoga Asanas
West Bengal Train Accident: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw पर कांग्रेस के तीखे सवाल|
PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: Varanasi में पीएम मोदी किसानों को किस्त करेंगे ट्रांसफर
Supriya Shrinate LIVE: क्या EVM से हुई छेड़छाड़ या संसद में होगा घमासान ?
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान