ब्लैक डायरी:मंगेतर से होने वाली है शादी पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड से ‘गंदी बात’ करना पसंद है, कैसे निभाऊं दोनों रिश्ते ?

Published : Apr 03, 2023, 09:10 PM IST
while making physical relationship husband force to do weird things

सार

प्यार की राह में पार्टनर का बदल जाना कोई बड़ी बात नहीं पर एक साथ दो रिश्तों को निभाना पड़े तो क्या होगा? यह आपबीती है एक ऐसी लड़की की जो न तो अपने मंगेतर को छोड़ पा रही है और और न ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को।

ब्लैक डायरी:कॉलेज के जमाने में प्यार हुआ। पढ़ाई खत्म हुई तो प्यार भी पुराना पड़ गया और जिंदगी बहुत आगे निकल गई। लेकिन जीवन के एक मोड़ पर पुराने प्रेमी ने फिर से आवाज दी और वो मदहोशी में फिसलती चली गई। अब प्यार और जीवनसाथी में से एक को चुनना मुश्किल हो रहा है। ये कहानी है 32 साल की संजना (बदला हुआ नाम) की. जिसकी जिंदगी मंझधार में फंस गई है। संजना के मुताबिक, “जब मैं कॉलेज में थी तो एक लड़के से गहरा प्यार हो गया था। हमारे रिश्ते में सारी हदें टूट चुकी थीं। दो साल तक हम रिश्ते में रहे पर उसके बाद ब्रेक-अप हो गया। उसके बाद मैं भी धीरे-धीरे पिछला प्यार भूल गई। पिछले चार साल से मैं एक दूसरे लड़के के साथ लिव-इन में हूं। हमारी सगाई हो चुकी है और बहुत जल्द शादी होनेवाली है। लेकिन कुछ दिन पहले ही मेरे एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने मुझे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे मैंने एक्सेप्ट कर लिया।“

उसके बाद एक बार वो रिश्ता परवान चढ़ने लगा जो सालों पहले पीछे छूट गया था। संजना एक तरफ अपने मंगेतर मिलती रही और दूसरी तरफ अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से भी बातें करने लगी। दोनों की बातचीत बहुत जल्द हद से आगे निकल गई। दोनों के बीच फोन पर सेक्सुअल बातें भी होने लगी। बकौल संजना- “एक दिन उसने अपनी सेमी न्यूड पिक्चर मुझे भेजी और मुझसे भी ऐसी ही तस्वीर मांगी। पता नहीं क्या सोच कर मैंने अपनी कई सेक्सी तस्वीरें उसे मैसेज कर डाली। उसके बाद वो फ्लिटिंग मैसेज भेजने लगा और मैं भी जवाब देती रही। हम दोनों ने फोन-सेक्स भी किया और उसका वीडियो भी शेयर किया। अब वो मुझसे मिलने की जिद कर रहा है और मैं भी उससे मिलना चाहती हूं। हम दोनों के बीच कॉलेज के वक्त में फिजिकल रिलेशन थे लेकिन उसके बाद मैंने सिर्फ अपने मंगेतर के साथ ही रिश्ता बनाया है। मैं शादी भी अपने मंगेतर से ही करना चाहती हूं पर डर इस बात का है कि अगर मेरे मंगेतर को ये सच पता चल गया तो क्या होगा। मेरा एक्स-ब्वॉयफ्रेंड शादी-शुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन वो मेरे साथ रिश्ता तोड़ना नहीं चाहता और मैं भी दिल से यही चाहती हूं। क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा।

एक्सपर्ट की राय-आप जिसे प्यार या लगाव मान रही हैं वो असल में सिर्फ एक छलावा है जिसका कोई अंत नहीं। रिश्ते में इसी को धोखा कहते हैं जो आप अपने मंगेतर को दे रही हैं। आपका एक्स ब्वॉयफ्रेंड पहले से ही शादी-शुदा है। वो भी आपकी तरह ही अपने पार्टनर और परिवार को धोखा दे रहा है। ऐसा लगता है जैसे आप दोनों ही जानबूझकर आग से खेल रहे हैं। अगर दोनों में किसी के भी परिवार को ये पता चला तो अंजाम बहुत बुरा हो सकता है। ऐसे अंधे रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है लेकिन आप इसमें इतना आगे बढ़ चुकी हैं कि अगर इससे पीछे हटने की कोशिश की तो आपका एक्स- ब्वॉयफ्रेंड आपके लिए बड़ी परेशानी भी खड़ी कर सकता है। बावजूद इसके, अगर आप मंगेतर के साथ शादी के रिश्ते को लेकर वाकई गंभीर हैं तो फौरन अपने पुराने प्रेमी से रिश्ता तोड़ना होगा। आपको दिल कड़ा करके बड़ा फैसला लेना होगा। अगर वो न माने तो उससे मिलकर बताइए कि सच सामने आने पर उसके परिवार में कितना हंगामा हो सकता है। हो सके तो अपने मंगेतर से भी इस बारे में बात कीजिए और अपने पुराने रिश्ते का सच सामने रख दीजिए। वरना आगे चलकर यही सच आपकी जिंदगी में शूल बन सकता है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी