बेटी के ब्वॉयफ्रेंड्स पर मां की थी 'गंदी नजर', फोन पर भेजती थी अश्लील तस्वीरें, जब खुली पोल दंग रह गया स्कूल

Published : Apr 03, 2023, 08:42 AM IST
Garhwa news viral audio of teacher obscene conversation with girl students in lieu of passing them in exams

सार

43 साल की मां और टीचर बेटी के ब्वॉयफ्रेंड्स और छात्रों को अश्लील तस्वीरें भेजती थी। जब उसका राज खुला तो हर को दंग रह गया। उसे टीचर-छात्र के रिश्ते को कलंकित करने के जुर्म में सजा सुनाई गई।

रिलेशनशिप डेस्क. गुरु और शिष्य का रिश्ता भगवान और भक्त का होता है। गुरु की बताई गई राह पर चलकर छात्र एक बेहतर और कामयाब इंसान बनते हैं। लेकिन कुछ टीचर ऐसे होते हैं जो इस रिश्ते को दागदार बना देते हैं। ऐसी ही एक महिला टीचर की कहानी वायरल हो रही है। जिसने अपने पेशे का गलत इस्तेमाल करते हुए छात्रों कम उम्र में वो सब दिखा दिया जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया। इतना ही नहीं उसने अपने बेटी के ब्वॉयफ्रेड्स को भी नहीं छोड़ा।

अमेरिका के ओक्लाहोमा की रहने वाली 43 साल की टीर सेरेना कैटर एक स्कूल में अर्थशास्त्र की टीचर थी। छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाने के साथ-साथ वो एक गलत काम में भी करती थी। जिसके बारे में छात्रों और उनके माता-पिता को जानकारी नहीं थी। दरअसल, वो कम उम्र के बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करती थी। डेली मेल के मुताबिक टीर सेरेना ने अपने छात्रों के साथ संबंध बनाने की कोशिश की।

कम उम्र के छात्र के साथ अश्लील हरकत 

वो अपने छात्रों को कम उम्र में बढ़ा करने की कोशिश कर रही थी। उनका पीछा करती थी और फोन पर अश्लील तस्वीरें भेजा करती थी। McLoud High School में पढ़ाने वाली ये टीचर बच्चों की मम्मियों के साथ अच्छे रिश्ते रखती थी। रिपोर्ट देने के बहाने वो उनसे रिश्ता बनाकर रखती थी। लेकिन इसकी आड़ में वो छात्रों के साथ गलत हरकत करती थी। 14-18 साल के बच्चों को वो अश्लील तस्वीरें भेजा करती थी।

बेटी के ब्वॉयफ्रेंड्स पर भी डाल रही थी डोरे

लेकिन गलत काम कभी छुप नहीं सकता है। किसी छात्र के माता-पिता को उसकी अश्लील हरकत की जानकारी हो गई और उसने स्कूल में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान जो सच सामने आया वो सभी को हैरान कर दिया। पता चला कि वो छात्रों को गंदी तस्वीरों के साथ-साथ अश्लील मैसेज भेजा करती थी। वो उन्हें उकसाने काम किया करती थी। उसकी लिस्ट में 10 छात्र थे जिनके साथ उसने ये गंदी हरकत की। उनमें से 2 लड़के वो थे जिनका रिलेशनशिप उसकी बेटी के साथ था। महिला को टीचर को ये बात पता थी बावजूद इसके वो अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड पर डोरे डाल रही थी। हालांकि इस वक्त 12 लाख रुपए के जमानत पर बाहर है। लेकिन केस की सुनवाई चल रही है और बताया जा रहा है कि उसे सजा हो सकती है। स्कूल से उसे निकाल दिया गया है।

और पढ़ें:

लव मैरिज के बाद पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाई पत्नी, बोलीं-मजहब बदलों नहीं तो ले लूंगी जान

दोबारा SEX करना चाहते थे डोनाल्ड ट्रंप लेकिन मैंने मना कर दिया, कौन है पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने वाली पॉर्न स्टार स्ट्रॉमी डेनियल्स

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी