लव मैरिज के बाद पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाई पत्नी, बोलीं-मजहब बदलों नहीं तो ले लूंगी जान

लोग अपने प्यार को हासिल करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। मोहब्बत को शादी के अंजाम तक पहुंचाने के लिए दीवाने अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। पर अगर लव मैरिज के बाद कोई बीवी अपने पति का धर्म बदलवाने की जिद पर अड़ जाए तो बेचारा पति क्या करे। 

रिलेशनशिप डेस्क.लंबे समय तक प्यार के रिश्ते में रहे। तीन महीने पहले शादी कर ली। अब लव मैरिज का साइड इफैक्ट पति के जी का जंजाल बन गया। मोहब्बत से शादी और फिर जान लेने की धमकी तक जा पहुंची ये कहानी यूपी के अलीगढ़ की है। वहां फरीदपुर गांव में रहने वाले अजय को गांव की ही एक मुस्लिम लड़की मुस्कान से मोहब्बत हो गई। दोनों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। फिर जमाने से लड़कर अपने रिश्ते पर शादी की मुहर भी लगा दी। घर-परिवार के विरोध के बावजूद दोनों पति-पत्नी बनकर रहने लगे। लेकिन शादी के तीन महीने भी नहीं बीते कि बीवी ने पति को सबसे बड़े धर्मसंकट में डाल दिया।

‘धर्म बदलो नहीं तो जेल जाओ’

Latest Videos

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन अचानक बीवी मुस्कान ने पति अजय के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रख दी। मुस्कान ने कहा कि अगर ये रिश्ता निभाना है तो धर्म बदलकर मुस्लिम बनना पड़ेगा। शुरू में अजय की ये शर्त मजाक लगी लेकिन बहुत जल्द ये साफ हो गया कि मुस्कान की असली मंशा क्या है। अजय ने पहले तो टालमटोल किया लेकिन मुस्कान नहीं मानी तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में मुस्कान ने धमकी दे दी कि अगर उसने अपना धर्म नहीं बदला तो जेल भिजवा देगी।

प्यार, शादी और लव जेहाद वाली साजिश

मुस्कान ने अजय से कहा कि उसके घरवाले धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार हैं और उसे सिर्फ हां कहने की जरूरत है। दरअसल दोनों की शादी के वक्त घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। मुस्कान के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी। केस दर्ज होने पर मुस्कान अपने पति अजय के साथ कोर्ट में पेश हुई थी। जज के सामने मुस्कान ने कहा था कि दोनों ने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के शादी की है और साथ रहना चाहते हैं। उसके बाद अदालत ने भी इस रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। लेकिन अजय को पता नहीं था कि शादी की आड़ में मुस्कान और उसके घरवाले कैसी साजिश रच रहे हैं।

घरवालों ने बहकाया या पत्नी ने फंसाया ?

अजय और मुस्कान की शादी पिछले साल 21 दिसंबर को हुई थी। शुरू में अजय के घरवाले भी शादी के खिलाफ थे। लेकिन जब दोनों ने शादी कर ली तो थक-हार कर उन्होंने मुस्कान को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया। अब शादी के तीन महीने बाद बहू के बदले हुए तेवर ने सबको हैरान कर दिया है। अजय और उसके घरवालों का आरोप है कि मुस्कान और उसके घरवालों ने धमकी दी है कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सबको जेल भिजवा देंगे या जान से मार देंगे। अजय के परिजनों ने जब इस मामले में पुलिस से मदद मांगी तो शुरू में पुलिस ने कुछ भी करने से इनकार कर दिया।

धार्मिक संगठन के दखल पर गर्माया मुद्दा

पुलिस से निराश होकर अजय और उसके परिवार वालों ने हिंदू संगठन करणी सेना को अपनी आपबीती सुनाई। मामला धार्मिक था इसलिए करणी सेना ने दिलचस्पी दिखाई। उसके बाद पुलिस को भी शिकायत दर्ज करनी पड़ी। अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

और पढ़ें:

ईद पर दिखना है स्टाइलिश, तो इन बॉलीवुड एक्टर्स के ड्रेसिंग से ले सकते हैं आइडिया

कमर की चर्बी मक्खन की तरह पिघल जाएगी, डाइट में शामिल करें ये 10 ड्रिंक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला