Google Gemini से हाउस हेल्पर का दुबई घूमने का सपना हुआ पूरा, Video देख इमोशनल हुए लोग

Published : Sep 16, 2025, 07:48 AM IST
Google Gemini

सार

Google Gemini Trend: मुंबई की महिला ने गूगल जेमिनी से अपनी हाउस हेल्पर ‘पूजा दीदी’ की दुबई ट्रिप जैसी AI तस्वीरें बनाईं। दीदी की मुस्कान देख लोग भावुक हुए और सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिला। 

Google Gemini Photos: आजकल सोशल मीडिया पर गूगल जेमिनी का नया फीचर Nano Banana AI खूब वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग प्रॉम्प्ट्स डालकर अपनी हाइपर-रियलिस्टिक तस्वीरें बना रहे हैं और उन्हें दोस्तों व परिवार के साथ शेयर कर रहे हैं। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है। इसी बीच मुंबई की एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली पूजा दीदी की ऐसी तस्वीरें बनाई हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल पिघल गया।

'पूजा दीदी कहां घूमने जाना हैं'

महिला ने AI के जरिए दीदी की तस्वीरें दुबई और कई अन्य जगहों पर बनाई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुरुआत में महिला ने दीदी से पूछा, 'आप खुद को कहां घूमते हुए देखना चाहती हैं?' इस पर दीदी ने जवाब दिया, 'दुबई।' इसके बाद उन्होंने Google Gemini पर फोटो अपलोड की और AI ने तुरंत दीदी की दुबई ट्रिप जैसी तस्वीरें बना दीं। वेस्टर्न आउटफिट में पूजा दीदी एक अमीर महिला लग रही थीं। इसके अलावा ताजमहल घूमते हुए, लाल किला घूमने की भी तस्वीर बना दी।

और पढ़ें: Google Gemini से बनवाएं यूनिक ब्लाउज डिजाइन, प्रॉम्प्ट डालते वक्त रखें ये ख्याल

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। Pallavi नाम की यूज़र ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा , 'आप लोगों ने पूजा दीदी को इतना प्यार दिया, उसके लिए शुक्रिया। जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां ही AI का सबसे अच्छा इस्तेमाल है। (भले ही एक फोटो में उनके तीन हाथ बन गए हों)।'

 

 

लोगों ने वीडियो पर किया खूब कमेंट

लोगों ने इस पोस्ट पर ढेर सारा प्यार जताया। किसी ने लिखा कि मैं दुबई में रहता हूं। अगर दीदी सच में यहां आना चाहें, तो मेरे घर में उनके लिए घर है। मैं उन्हें शॉपिंग भी ले जाऊंगा, क्योंकि उनकी तस्वीरों में कपड़े वाकई शानदार लग रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दीदी को देखकर लग रहै है जैसे वो सच में अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त बिता रही हैं।' वहीं, एक ने लिखा कि उनकी मुस्कान कितनी प्यारी लग रही हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि छोटी-सी चीज भी किसी के चेहरे पर कितनी बड़ी मुस्कान ला सकती है। भगवान खुश रखे।

इसे भी पढ़ें: Google Gemini Couple Photo: 90s वाला फिल्मी रोमांस पार्टनर के साथ ! ये 5 प्रॉम्ट बनाएंगे लुक खास

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली