Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर इस बार ऐसा हो आपका लुक, देखने के बाद सबकी ठहरे नजर

गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप करना चाहते हैं कुछ अलग तो इस बार जरूर ट्राई करें यह डिफरेंट लुक। बच्चों से लेकर बड़ों तक को करेगा सूट।

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 26 2022, 05:00 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : 26 जनवरी को पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। इस मौके पर कई लोग धूमधाम से सेलिब्रेशंस (Republic Day Celebrations)  करने के लिए अपने वर्कप्लेस, स्कूल आदि जगहों पर जाते हैं और तरह-तरह की आउटफिट्स पहनकर और ट्राई कलर में खुद को रंग कर अपना देश प्रेम दिखाते हैं। बच्चे हो, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई अपने देश के प्रति इस दिन खास तरीके से प्यार दिखाना चाहता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि गणतंत्र दिवस पर कैसा हो आपका आउटफिट, किस लुक को ऑफ करें फॉलो और कैसी एसेसरीज कैरी करें...

बच्चों को ऐसे करें गणतंत्र दिवस के लिए तैयार
26 जनवरी हो या 15 अगस्त बच्चों के लिए यह दिन बहुत खास होते हैं। इस दिन वह स्कूल या कॉलोनी में झंडा वंदन करने जाते हैं। ऐसे में आप बच्चों को गणतंत्र दिवस पर कुछ अलग पहनाना चाहते हैं, तो इस बार उन्हें जींस के ऊपर व्हाइट कुर्ता पहनाकर उनके फेस पर ऑरेंज, वाइट, ग्रीन कलर का पेंट करें और साथ ही एक नेहरू टोपी जरूर लगाएं। यह बच्चों के लुक को और ज्यादा बढ़ाएगी। आप चाहें तो उन्हें कोई फ्रीडम फाइटर या सोल्जर भी बना सकते हैं।

पुरुषों के लिए यह आउटफिट रहेगी कमाल
अक्सर पुरुषों को अपने ऑफिस या कॉलोनी में झंडा वंदन करने गणतंत्र दिवस के मौके पर जाना होता है। ऐसे में अगर आप कोई सिंपल, सोबर और अट्रैक्टिव ड्रेस गणतंत्र दिवस के मौके पर पहनना चाहते हैं, तो इस बार वाइट कलर की जगह ऑरेंज या ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा पहने और उसके साथ किसी कंट्रास्ट कलर की नेहरू जैकेट भी कैरी करें। चूंकि ठंड का मौसम है, तो आप कुर्ते-पाजामे के साथ मफलर भी ले सकते हैं।

महिलाओं के लिए यह लुक रहेगा परफेक्ट
गणतंत्र दिवस पर एक्सपेरिमेंट करने के लिए महिलाओं के पास कई सारे विकल्प होते हैं। आप ट्राई कलर का डिजाइन किया हुआ सूट पहन सकते हैं। जिसमें ऑरेंज कलर का दुपट्टा, वाइट कलर की कुर्ती और ग्रीन कलर की सलवार शामिल हो सकती है। इसके अलावा आप अपने बैंगल्स को भी ऑरेंज, वाइट, ग्रीन कलर का कर सकते हैं। आजकल तो तिरंगा इयररिंग्स की मार्केट में अवेलेबल है। साथ में कई लोग ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर का आई मेकअप भी कर रहे हैं, जो आपकी आंखों को बहुत अट्रैक्टिव बनाता है। इसके साथ ही अगर आप अपने बालों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप टेंपरेरी ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर के हाइलाइट्स अपने बालों में करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Republic Day: तिरंगा पास्ता से लेकर ढोकला तक, इस तरह बनाएं स्वाद से लबरेज ये 6 डिशेज

Republic Day 2022: बच्चों के लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर स्पेशल ट्रीट, लड्डू नहीं बनाइए तिरंगा पेस्ट्री
 

Share this article
click me!