Janmashtami 2022: कान्हा जी के नाम पर देना चाहते हैं अपने बच्चों को नाम, तो उन्हें दें ये 10 यूनीक नेम

अगर आपके घर में कोई बच्चा पैदा हुआ है और आप उसे कान्हा जी के नाम से जुड़ा हुआ कोई अनोखा और अच्छा नाम देना चाहते हैं, तो एक हिंदू नेम्स को ट्राई कर सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 2:26 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : हमारे देश में बच्चों को भगवान के नाम देने का बहुत चलन है। कहते हैं इससे बार-बार हमारी जुबान पर भगवान का नाम तो आएगा ही और जिस बच्चे को भगवान का नाम दिया जाता है उसमें उन्हीं के तरह गुण आते हैं। ऐसे में कई लोग अपने बेबी बॉय को कान्हा जी का नाम देते हैं, क्योंकि कृष्ण जी (Shri Krishna) बेहद ही नटखट प्यारे और चुलबुले थे। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को कान्हा जी का कोई नाम देना चाहते हैं और कुछ यूनिक नेम तलाश रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 10 ऐसे नाम जो कान्हा जी से जुड़े (Krishna ji name for boys) हुए हैं और इनका मतलब भी बेहद प्यारा होता है...

1. अद्वैत: नाम का अर्थ है 'अद्वितीय'। 'जिसका कोई समकक्ष नहीं है' और  यह भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है।

2. हृषिकेश: कृष्ण को संदर्भित करने वाले कई नामों में से एक हृषिकेश भी है। इस नाम का अर्थ है 'इंद्रियों को नियंत्रित करने वाला'।

3. ईशना: 'इच्छा' और 'इच्छा' के लिए खड़े इस नाम का अर्थ है 'भगवान कृष्ण'।

4. कन्नन: यह तमिल मूल का एक सुंदर नाम जिसका अर्थ है 'भगवान कृष्ण'।

5. कृष्णेंदु: ये एक लोकप्रिय बंगाली नाम, यह 'भगवान कृष्ण' का दूसरा नाम है और इसका अर्थ है 'पृथ्वी का राजकुमार'।

6. मनहर: भगवान कृष्ण का एक नाम, इसका अर्थ है 'सुखदायक', 'आकर्षक', या 'मन को आकर्षित करने वाला'।

7. रसेश: मुख्य रूप से एक गुजराती नाम, इसका अर्थ है 'आनंद का स्वामी', भगवान कृष्ण का जिक्र है।

8. रयान:  जिसका मतलब होता है 'स्वर्ग के द्वार' या 'स्वर्ग' के लिए खड़ा, यह भगवान कृष्ण का एक और सुंदर नाम है।

9. वामसी: इसका अर्थ है भगवान कृष्ण और एक 'राग' का नाम है। यह भगवान कृष्ण की बांसुरी को भी संदर्भित करता है।

10. विहार: 'कोमल हंसी' या 'सुंदर मुस्कान' के लिए खड़ा, यह भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2022: सपने में दिखें बाल गोपाल तो मिलते हैं शुभ फल, क्रोध में दिखें कान्हा तो ये है अशुभ संकेत

Janmashtami 2022: 400 साल बाद जन्माष्टमी पर 8 दुर्लभ योग, पूजा-खरीदारी के लिए खास रहेगा ये दिन

 


 

Share this article
click me!