एक थप्पड़ इंसान को बना सकता है जवां और खूबसूरत, जानें स्लैप थेरेपी से मिलने वाले बेहतरीन फायदे

अगर आप भी जवां और चमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं, तो थप्पड़ खाएं। जी हां, सही सुना आपने स्लैप थेरेपी का चलन आजकल बहुत ज्यादा है, जिससे स्किन को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।

Deepali Virk | Published : Dec 21, 2022 7:59 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म में डायलॉग था कि थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से डर लगता है। तब से यह थप्पड़ बहुत मशहूर हुआ। लेकिन यह थप्पड़ आपको खूबसूरत बना सकता है। जी हां, स्लैप थेरेपी इन दिनों खूब चलन में है और इससे स्किन जवां और निखरी हुई हो सकती है। महिलाओं के बीच तो स्लैप थेरेपी का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे जाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं इस स्लैप थेरेपी के बारे में और इससे होने वाले बेहतरीन फायदे...

क्या होती है स्लैप थेरेपी 
स्लैप थेरेपी या थप्पड़ चिकित्सा एक प्रकार से शरीर के ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए की जाती है। जिसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे जाते हैं। इन थप्पड़ों को मारने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और इसके अलावा स्किन ग्लोइंग और स्वस्थ होती है। महिलाएं आजकल यह थेरेपी बहुत ज्यादा करवाती है।

ऐसे करें स्लैप थेरेपी 
आजकल कई ब्यूटी पार्लर में स्लैप थेरेपी की जाती है। लेकिन अगर आप घर पर ही स्लैप थेरेपी करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रेशर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आप हल्के हाथों से ही चेहरे पर थप्पड़ मारे और एक बार में 50 से ज्यादा थप्पड़ अपने चेहरे पर नहीं मारे। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है वह स्लैप थेरेपी करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें। साथ ही इसे करने से पहले आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और कोई फेशियल ऑयल या क्रीम लगा लें। उसके बाद आप स्लैप थेरेपी कर सकते हैं।

कहां से हुई स्लैप थेरेपी की शुरुआत 
बता दें कि यह स्लैप थेरेपी सबसे पहले कोरिया में शुरू हुई थी और यह तो हम सभी जानते हैं कि कोरियन लोगों की स्किन कितनी ग्लोइंग और चमकदार होती है। ऐसे में अमेरिका में भी धीरे-धीरे इस थेरेपी का चलन बढ़ने लगा और अब तो यह इतनी फेमस हो गई है कि भारत में भी कई महिलाएं स्लैप थेरेपी लेती हैं।

स्लैप थेरेपी से होने वाले फायदे 
- चेहरे को हल्के हाथों से थपथपाने से यानी की स्लैप थेरेपी लेने से स्किन कोमल होती है।

- चेहरे पर स्लैप थेरेपी लेने से छोटे-छोटे रोम छिद्र भी खुल जाते हैं और झुर्रियां होने की संभावना भी कम होती है।

- चेहरे पर थप्पड़ मारने से चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

- स्लैप थेरेपी स्किन की क्वालिटी में भी सुधार करती है और चेहरे को चमकदार और निखरी बनाती है।

- स्लैप थेरेपी करने से स्किन में क्रीम, सीरम या फेशियल ऑयल अच्छी तरह से अब्जॉर्ब हो जाता है और उसका पूरा फायदा आपको मिलता है।

- स्लैप थेरेपी करने से पिंपल्स की समस्या भी नहीं होती है। बस इसके करने से पहले आपको अपने हाथ और चेहरे को साफ करना चाहिए।

और पढ़ें: आइब्रो बनवाते समय ना होगा दर्द ना बाद में आएगी रेडनेस, बस फॉलो करें ये टिप्स

सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले जान लें नुकसान और यूज करने का सही तरीका

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव