Skin care tips: बाजार के महंगे एलोवेरा जेल को छोड़ घर में बनाएं स्किन से लेकर हेयर केयर प्रोडक्ट

एलोवेरा जेल हमारी स्किन से लेकर हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन इस बार बाजार से एलोवेरा जेल खरीदने की जगह आप घर पर ही एलोवेरा जेल बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसका तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क : भारतीय खजाने में कई ऐसी चीजें हैं जो हमारी सेहत के लिए रामबाण होती हैं। उन्हीं में से एक है औषधीय पौधा एलोवेरा (Aloe Vera), जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये ना सिर्फ यह हमारे पाचन तंत्र को सुधारता है, बल्कि स्किन और बालों से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करता है। मार्केट में यूं तो कई तरह के एलोवेरा जेल मिलते हैं, लेकिन अमूमन यह जेल केमिकल बेस्ड होते हैं और काफी महंगे भी होते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर एलोवेरा जेल बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इसका सरल तरीका कि कैसे आप घर पर बिना एक भी रुपए खर्च किए शुद्ध एलोवेरा जेल (Tips to make Aloe Vera gel at home) बना सकते हैं...

ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल
- घर पर एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले ग्वारपाठे के एक से दो तनों को तोड़‌ कर लाएं और इसे धो कर रख दें।

Latest Videos

- अब इसके कोनों और तले को काट लें और इसे बीच से पूरी तरह से काट कर दो भागों में विभाजित कर दें। इसमें आपको हल्के पीले रंग की राल नजर आएगी इसे 10-15 मिनट के लिए बाहर रहने दें।

- एलोवेरा की राल या गूदे को किसी चाकू या चम्मच की मदद से कांच के बर्तन में निकाल लें। इस समय यह एलोवेरा बहुत ही चिपचिपा और अजीब सा दिखता है।
 
- एलोवेरा के गूदे में 1 चम्मच नींबू के रस की मिला दें, क्योंकि नींबू में मौजूद विटामिन सी नेचुरल प्रिजर्वेटिव का काम करता है। जिससे यह एलोवेरा जेल खराब नहीं होता हैं।

- इसे कुछ देर तक फेंटने के बाद आप देखेंगे कि यह जेल की तरह हो गया है। तैयार जेल को आप किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें।

- इस एलोवेरा जेल का इस्तेमाल चेहरे, बालों, नाखूनों और हाथ-पांव में भी कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है और दाग धब्बे को भी दूर करता है। साथ ही बालों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है और बालों को घना, मुलायम और मजबूत बनाता है।

एलोवेरा जेल से बनाएं नाइट क्रीम
घर पर तैयार किए गए एलोवेरा जेल से आप बेहतरीन नाइट क्रीम बना सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में 8 से 10 केसर के धागे डालें। इन्हें 1 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे अच्छे से मिलाकर किसी डिब्बी में भरकर रख लें। रात को सोने से पहले इसे पूरे चेहरे और आंखों के नीचे अच्छी तरह से लगाएं। यह आपके चेहरे की रंगत को बढ़ाता है।

और पढ़ें: 20 साल बाद नेहा धूपिया ने फिर से पहना फेमिना मिस इंडिया का ताज,पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ शेयर की जर्नी

मानसून में 5 स्किनकेयर गलतियों से बचें, नहीं तो चली जाएगी चेहरे की रंगत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह