क्या आपके बच्चे में भी लग रही है चोरी करने की आदत, ये 5 तरीके होंगे कारगर

अक्सर कुछ बच्चों में चोरी करने की आदत पैदा हो जाती है। भले ही बच्चों की सारी जरूरतें पूरी होती हों और उन्हें किसी तरह की कोई कमी नही हो, लेकिन गलत संगति में बच्चे चोरी करने की आदत सीख लेते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 11:07 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर कुछ बच्चों में चोरी करने की आदत पैदा हो जाती है। भले ही बच्चों की सारी जरूरतें पूरी होती हों और उन्हें किसी तरह की कोई कमी नही हो, लेकिन गलत संगति में बच्चे चोरी करने की आदत सीख लेते हैं। कई बार बच्चे स्कूल या घर में चोरी करते हुए पकड़ लिए जाते हैं और तब उन्हें दंड का भागी बनना पड़ता है। बच्चों में चोरी करने की आदत लग जाए तो इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आम तौर ज्यादातर लोग बचपन में कभी न कभी इस आदत के शिकार होते हैं। कुछ खास तरीके आजमा कर बच्चों को इस गंदी आदत से छुटकारा दिलाया जा सकता है। 

1. सख्ती नहीं करें
अगर आपने बच्चे को चोरी करते हुए पकड़ लिया हो तो उसके साथ सख्ती से पेश नहीं आएं। उन्हें डांटने-डपटने या मारने-पीटने से कोई फायदा नहीं होगा। अक्सर पेरेन्ट्स अपने बच्चों को चोरी करते देख कर आपा खो बैठते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे को समझाने की कोशिश करें। उसे साफ कहें कि किसी चीज के लिए चोरी करने की जरूरत नहीं है। अगर जरूरी हुआ तो मांगने पर ही हर चीज दी जाएगी। 

2. बच्चे में भरोसा पैदा करें
गलत संगति में पड़ जाने से बच्चे घरों में छोटी-मोटी चोरियां करने लगते हैं। ज्यादातर बच्चे किसी फैमिली मेंबर की जेब से थोड़े-बहुत पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में, बच्चों को प्यार से समझाना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि उन्हें किसी भी चीज के लिए पैसे चुराने की जरूरत नहीं है। बच्चों को इस बात का भरोसा दिलाएं कि उनकी जरूरत की चीज खरीद कर दी जाएगी।

3. शर्मिंदा न करें
जो बच्चा चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, वह अपने आप बहुत शर्मिंदा महसूस करता है। ऐसी स्थिति में उसे और भी ज्यादा शर्मिंदा करने की कोशिश नहीं करें। इससे बच्चे में हीन भावना पैदा हो जाएगी और उसका आत्मविश्वास कमजोर होगा। याद करें, महात्मा गांधी ने भी बचपन में चोरी की थी। इसलिए बच्चे के मनोबल को कमजोर मत होने दें।

4. बच्चे को गलती का एहसास कराएं
अगर आपके बच्चे में चोरी करने की गंदी आदत पैदा हो गई हो और आपने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया हो तो उसे अपनी गलती का एहसास कराएं। बच्चे को समझाएं कि उसने गलती की है। अगर बच्चा अपनी गलती को मान लेता है और इसके लिए माफी मांगता है, तो उस पर भरोसा करें। बच्चे से यह कहना जरूरी है कि आपको उस पर पूरा भरोसा है कि आगे से वह ऐसी गलती नहीं करेगा।

5. बच्चे के दोस्तों पर नजर रखें
अक्सर बच्चे गलत संगति में ही चोरी करने जैसी आदत सीखते हैं। इसलिए स्कूल और पास-पड़ोस में बच्चे की दोस्ती कैसे लड़कों से हैं, इस पर दूर से ही निगाह रखें। अगर बच्चा गलत संगति में है, तो उसे प्यार से समझाएं। बच्चे को किस्से-कहानियों के जरिए सही और गलत में फर्क को समझाना ज्यादा कारगर होता है। गलत संगति में बच्चे कई ऐसी बुरी आदतें सीख लेते हैं, जिसके लिए उन्हें चोरी तक करनी पड़ती है। कई बार यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा सतर्क रहें।      

Share this article
click me!