सिर्फ एक दिन की छुट्टी और साउथ का स्वर्ग! 26 जनवरी पर घूमिए ये 5 हिल स्टेशन

Published : Jan 14, 2026, 09:28 PM IST

26 January long weekend Trip: 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में साउथ इंडिया के हिल स्टेशन घूमने का बेस्ट मौका है। ऊटी से लेकर कोडाइकनाल तक ठंडे मौसम, हरियाली और सुकून के लिए परफेक्ट हैं। 26 जनवरी के दौरान बस 1 दिन की छुट्टी लें और यादगार ट्रिप प्लान करें।

PREV
16

अगर 26 जनवरी के आसपास आपको एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिल जाए, तो 3–4 दिन का परफेक्ट ट्रिप प्लान बन सकता है। सर्दियों के आख़िरी दौर में साउथ इंडिया के हिल स्टेशन हरियाली, ठंडे मौसम और शांति के लिए बेस्ट माने जाते हैं। न ज्यादा भीड़, न कड़ाके की ठंड- बस सुकून और नेचर। आइए जानते हैं ऐसे 5 हिल स्टेशन, जहां आप 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में आसानी से घूमकर आ सकते हैं।

26

 कोडाइकनाल, तमिलनाडु

कोडाइकनाल को “प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन” कहा जाता है। जनवरी में यहां हल्की ठंड और साफ मौसम मिलता है। कोडाई लेक, पिलर रॉक्स और कोकर वॉक यहां के फेमस स्पॉट हैं।

36

 वायनाड, केरल

अगर आप शांति, जंगल और नेचर के करीब वक्त बिताना चाहते हैं, तो वायनाड जरूर जाएं। एडवेंचर ट्रैकिंग, झरने और वाइल्डलाइफ यहां की खासियत है। लॉन्ग वीकेंड में यह जगह भीड़ से दूर सुकून देती है।

46

 मुन्नार, केरल

मुन्नार अपने टी गार्डन और मिस्ट से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है। जनवरी में यहां ठंडक रहती है लेकिन मौसम ट्रैवल के लिए आरामदायक होता है। नेचर लवर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए मुन्नार किसी जन्नत से कम नहीं।

56

कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां की कॉफी प्लांटेशन, झरने और हरियाली मन को तरोताजा कर देती है। 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में कूर्ग एक शॉर्ट और रिलैक्सिंग ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है।

66

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी को “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है। जनवरी में यहां का मौसम ठंडा और बेहद सुहावना रहता है। चाय के बागान, बॉटनिकल गार्डन और ऊटी लेक यहां के देखने लायक जगह है। फैमिली और कपल-दोनों के लिए यह डेस्टिनेशन परफेक्ट है।

Read more Photos on

Recommended Stories