अगर 26 जनवरी के आसपास आपको एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिल जाए, तो 3–4 दिन का परफेक्ट ट्रिप प्लान बन सकता है। सर्दियों के आख़िरी दौर में साउथ इंडिया के हिल स्टेशन हरियाली, ठंडे मौसम और शांति के लिए बेस्ट माने जाते हैं। न ज्यादा भीड़, न कड़ाके की ठंड- बस सुकून और नेचर। आइए जानते हैं ऐसे 5 हिल स्टेशन, जहां आप 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में आसानी से घूमकर आ सकते हैं।