Delhi-NCR Picnic Spot: सुनहरी धूप का फुल मजा! दिल्ली के 5 पिकनिक स्पॉट बना देंगे संडे स्पेशल

Published : Oct 31, 2025, 03:28 PM IST
best picnic places near delhi

सार

Winter Picnic Spots in Delhi NCR: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की कड़कती सर्द में वीकेंड बनाना चाहते है स्पेशल, तो हम आपके साथ शेयर करें 5 बेस्ट पिकनिक लोकेशन। दिल्ली  एनसीआर में रहकर आप वीकेंड ऑफ पर इ जगहों पर जा सकते हैं।

Best Picnic Places Near Delhi: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में धूप पर बैठना हर किसी को अच्छा लगता है। ऐसे में अगर सर्दियों के मौसम में वीकेंड पर धूप सेंकने के साथ-साथ फैमिली या फ्रेंड के साथ टाइम स्पैंड करना चाहते हैं, तो पिकनिक जाने से बढ़िया कुछ और नहीं। पहले के समय में पिकनिक जाना आम था, लोग वीकेंड पर फैमिली के साथ पिकनिक जरूर जाते थे, खासकर सर्दियों में। ऐसे में अगर आपको पिकनिक जाना पसंद है, और आप दिल्ली एनसीआर में हैं, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे यहां के 5 फेमस पिकनिक स्पॉट। तो इस बार वीकेंड बर्बाद करने से बढ़िया है, फैमिली या फ्रेंड के साथ बनाएं यहां जाकर मेमोरी बनाएं।

1. लोधी गार्डन

दिल्ली के दिल में बसा लोधी गार्डन सर्दियों में पिकनिक मनाने के लिए सबसे क्लासिक जगह है। पुराने मकबरे, खूबसूरत ग्रीन लॉन और नीले आसमान के नीचे फैली हरियाली इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं। यहां सुबह योग करने वालों से लेकर कपल्स और फैमिलीज तक हर उम्र के लोग आते हैं। आप यहां बैठकर धूप का मजा ले सकते हैं, बच्चों के साथ खेल सकते हैं या फिर किताब पढ़ते हुए एक सुकून भरी दोपहर बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Cheap Foreign Trips: 1 लाख में करें विदेश यात्रा! यकीन नहीं होगा सस्ते में घूम आएं ये खूबसूरत देश

2. दमदमा लेक

गुड़गांव के पास दमदमा लेक उन लोगों के लिए परफेक्ट स्पॉट है, जो पिकनिक के साथ थोड़ा एडवेंचर भी चाहते हैं। झील के किनारे फैली हरी-भरी वादियां और दूर-दूर तक फैले अरावली हिल्स का नजारा देखने लायक है। यहां बोटिंग, कयाकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं। आसपास बने रिजॉर्ट्स और रेस्टोरेंट्स फैमिली डे आउट के लिए स्पेशल है।

3. गार्डन ऑफ फाइव सेंसस

साकेत के पास का गार्डन ऑफ फाइव सेंसस अपने नाम की तरह ही पांचों सेंस को ताजगी से भर देता है। यहां की लैंडस्केपिंग, फव्वारे, आर्टिस्टिक मूर्तियां और रंग-बिरंगे फूल सर्दियों की धूप में और भी खूबसूरत लगते हैं। यह जगह कपल्स और फोटोग्राफी लवर्स के बीच काफी फेमस है। यहां पिकनिक के साथ आप पीसफुल रोमांटिक माहौल को एंजॉय कर सकते हैं।

4. नेशनल जूलॉजिकल पार्क

अगर आप बच्चों के साथ हैं तो दिल्ली चिड़ियाघर एक आपके लिए परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है। ग्रीन एरिया, ढेर सारे एनिमल्स और बर्ड्स, सब कुछ बच्चों के लिए एडवेंचर हो सकता है। आप यहां झील के पास बैठकर खाना खा सकते हैं, बच्चों को एनिमल्स दिखा सकते हैं और एक पूरा दिन नेचर के करीब बिता सकते हैं। सर्दियों की धूप में यहां घूमना न तो थकाता है और न ही बोर करता है।

5. सुरजकुंड

फरीदाबाद का सुरजकुंड सर्दियों में घूमने और पिकनिक जाने के लिए बेस्ट स्पॉट है। खासबात है कि फरवरी में यहां इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला लगता है, जिसमें दुनियाभर से लोग आते हैं। लेकिन इससे अलग भी, सुरजकुंड की झील और आसपास की हरियाली है जो कि पिकनिक के लिए परफेक्ट लोकेशन है। आप यहां घर से बना खाना लेकर जा सकते हैं, परिवार के साथ म्यूजिक और गेम्स का मजा ले सकते हैं और पहाड़ियों के बीच धूप में बैठकर सुकून पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Dharamshala Travel Tips: धर्मशाला स्टे के लिए 5 ट्रिक्स, जो ट्रिप को बनाएगी Insta-Worthy

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन