Spring Travel South India: 10K में घूमें साउथ के सबसे ब्यूटीफुल स्प्रिंग प्लेसेस

Published : Jan 15, 2026, 04:33 PM IST

Best Spring Destinations South India: फरवरी में 10K के बजट में घूमना चाहते हैं? कूर्ग, यरकौड, वायनाड, चिकलमगलूरु और अराकू वैली हैं साउथ इंडिया की बेस्ट स्प्रिंग डेस्टिनेशन। खूबसूरत मौसम, हरियाली और कम खर्च में परफेक्ट वेकेशन का मज़ा लें।

PREV
16

फरवरी का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। ठंड धीरे-धीरे कम हो जाती है, गर्मी तेज नहीं होती और हर जगह स्प्रिंग का फ्रेशनेस दिखने लगता है। अगर आप कम बजट में साउथ इंडिया की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो ये 5 जगहें ₹10,000 के अंदर आराम से एक्सप्लोर की जा सकती हैं। यहां नेचर, हिल्स, झीलें और हरियाली- सब कुछ मिलेगा।

26

कूर्ग (Coorg), कर्नाटक

कूर्ग को साउथ का स्कॉटलैंड कहा जाता है। फरवरी में यहां कॉफी प्लांटेशन, हरी पहाड़ियां और ठंडी हवा मन को सुकून देती है। कम बजट होमस्टे, लोकल बस और बाइक रेंट से आप आसानी से ट्रिप मैनेज कर सकते हैं। मस्ट विजिट: अब्बे फॉल्स, राजा सीट, कॉफी एस्टेट वॉक

36

यरकौड (Yercaud), तमिलनाडु

अगर आप शांत और कम भीड़ वाली जगह चाहते हैं, तो यरकौड बेस्ट ऑप्शन है। फरवरी में यहां मौसम हल्का ठंडा और बेहद फ्रेश रहता है। 

मस्ट विजिट: यरकौड लेक, पगोडा पॉइंट, बॉटनिकल गार्डन

46

वायनाड (Wayanad), केरल

नेचर लवर्स के लिए वायनाड किसी जन्नत से कम नहीं। झरने, गुफाएं और हरियाली इसे स्प्रिंग में और खूबसूरत बना देती है। बजट होमस्टे और लोकल फूड से खर्च कंट्रोल में रहता है। 

मस्ट विजिट: एडक्कल गुफाएं, सूचिपारा फॉल्स, चाय बागान

56

चिकलमगलूरु (Chikmagalur), कर्नाटक

फरवरी में चिकलमगलूरु का मौसम ट्रेकिंग और नेचर वॉक के लिए परफेक्ट होता है। यहां कॉफी की खुशबू और स्प्रिंग ग्रीनरी हर फोटो को इंस्टाग्राम-रेडी बना देती है। 

मस्ट विजिट: मुल्लायनगिरी, हेब्बे फॉल्स, कॉफी एस्टेट

66

अराकू वैली (Araku Valley), आंध्र प्रदेश

कम लोग जानते हैं लेकिन अराकू वैली बेहद खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली जगह है। फरवरी में यहां का स्प्रिंग सीज़न घाटियों को रंगीन बना देता है। 

मस्ट विजिट: कॉफी म्यूज़ियम, ट्राइबल म्यूज़ियम, बोरा गुफाएं

Read more Photos on

Recommended Stories