मुंबई और गोवा के बीच में तो आपने खूब मस्ती की होगी, लेकिन क्या आपने इन बीच को रात में सितारों की तरह चकते देखा है। जी हां, हम सही कह रहे हैं, भारत में ऐसी कई बीच हैं जो अपनी नीली और हरी रौशनी के लिए बहुत प्रसिद्ध है। जब रात ढलती है और समुद्र की लहरें नीली रौशनी से चमकने लगती हैं, तब लगता है मानो आसमान के सारे सितारे ज़मीन पर उतर आए हों। भारत में कुछ खास समुद्री तट (Beaches) ऐसे हैं जहां पर ये अद्भुत प्राकृतिक घटना होती है जिसे "बायोलुमिनेसेंस" कहते हैं।
क्या होता है Bioluminescence?
Bioluminescence एक प्राकृतिक रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें समुद्र के पानी में मौजूद कुछ सूक्ष्म जीव (plankton), जैसे फाइटोप्लैंकटन (phytoplankton), अंधेरे में नीली या हरी चमक पैदा करते हैं। जब लहरें या कोई हलचल होती है, तो ये जीव रिएक्शन करते हैं और चमकते हैं।