
Smog-Free Diwali Gateway: दिवाली की रौनक, लाइट्स और मिठाइयों के बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा हर साल स्मॉग और पॉल्युशन से खराब हो जाती है। अगर आप भी इस बार चाहते हैं कि दिवाली की छुट्टियां ताजी हवा, हरियाली और सुकून भरे माहौल में बिताना चाहती हैं, तो क्यों न शहर से थोड़ी दूरी स्थित कुछ सुंदर और बजट-फ्रेंडली जगहों की सैर की जाए? खास बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर से मात्र ₹5000 के खर्च में आप कई ऐसी जगहें घूम सकते हैं जहां ताजी हवा के साथ दिवाली की असली चमक छुट्टी का मजा होगा दोगुना।
दिल्ली से करीब 120 किमी दूर गढ़मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश का एक छोटा लेकिन बहुत शांत धार्मिक स्थल है। गंगा नदी के किनारे बसे इस शहर में दिवाली पर दीपदान का नजारा देखने लायक होता है। यहां आप गंगा स्नान, मंदिरों की आरती और लोकल बाजारों का नजारा देख सकते हैं। साथ ही, यहां ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था भी बहुत सस्ती है, जिससे आपका पूरा ट्रिप ₹5000 के अंदर आराम से पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Delhi Diwali Mela: सस्ती शॉपिंग-खूब सारा फन, दिल्ली के इन 5 मेला में कर आएं पूरे घर की खरीदारी
दिवाली में अगर आप पहाड़ों के बीच शांति चाहते हैं, तो लैंसडाउन आपके लिए परफेक्ट गेटअवे है। दिल्ली से करीब 250 किमी की दूरी पर बसा यह छोटा सा हिल स्टेशन दिवाली के समय बहुत खूबसूरत दिखता है। यहां की साफ हवा, पाइन फॉरेस्ट और ब्रिटिश-एरा आर्किटेक्चर दिखने में अलग ही सुकून देते हैं। लोकल होमस्टे और बस में सफर के साथ आप ₹5000 में यहां एक दिन का यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
दिल्ली से सिर्फ 60-70 किमी दूर दमदमा लेक और नूंह वीकेंड ट्रिप के लिए बढ़िया जगहें हैं। दमदमा लेक पर बोटिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का मजा लिया जा सकता है, वहीं नूंह अपनी ऐतिहासिक स्मारकों और शांत माहौल के लिए फेमस है। दिवाली की छुट्टी में अगर आप एक दिन का एडवेंचर प्लान करना चाहते हैं तो ये बजट डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Diwali Shopping Market: शॉपिंग के लिए पैसा वसूल गुड़गांव की फेमस मार्केट
राजस्थान की ऐतिहासिक नीमराना फोर्ट दिल्ली से मात्र 120 किमी दूर है। दिवाली के समय ये फोर्ट रोशनी से जगमगाता है और फोटोग्राफी के लिए यह जगह बेस्ट स्पॉट है। आप यहां एक दिन का हेरिटेज विजिट कर सकते हैं, आसपास के लोकल बाजार घूम सकते हैं और अगर बजट हो तो फोर्ट लंच का भी मजा ले सकते हैं। बस किराया और लोकल फूड मिलाकर ये ट्रिप ₹5000 में मैनेज हो सकता है।
रोहतक का तिलयार लेक दिल्ली से सिर्फ 80 किमी की दूरी पर है। यह एक सुंदर झील के आसपास फैला हुआ नेचर पार्क है, जहां बोटिंग, फूड स्टॉल और गार्डनिंग स्पॉट्स हैं। दिवाली के शोर-शराबे से दूर यहां आप दोस्तों के साथ आराम से दिन बिता सकते हैं। एंट्री टिकट, बस किराया और खाना मिलाकर यह ट्रिप भी ₹5000 से कम में पूरा हो जाएगा।