Travel Guide: 4-5 दिन की ट्रिप बनेगी यादगार,घूमें हिमाचल के 5 हिडेन डेस्टिनेशन

Published : May 12, 2025, 11:32 AM IST
Himachal Travel Tips

सार

Himachal Pradesh hidden: मई-जून की गर्मी में भीड़-भाड़ से दूर हिमाचल प्रदेश के छुपे हुए खूबसूरत स्थानों को एक्सप्लोर करें। यहां देखें परफेक्ट ट्रैवल प्लान। 

Himachal Pradesh Travel Guide: मई-जून में देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी पड़ती है। ऐसे में हर कोई पहाड़ों पर जाना चाहता है। आप भी ट्रेवल ट्रिप प्लान कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है तो कहां जाए इस बार हिमाचल प्रदेश को एक्सप्लोर करें। आज आपको हिमाचल प्रदेश के हिडेन प्लेस (Himachal Pradesh Hidden Places) के बारे में बताएंगे। जहां ना तो ज्यादा भीड़ होती और ना ही लोग। यहां पर आप 4-5 दिन तक आराम से रिलैक्स कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। उन जगहों के बारे में।

हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगहें

1) घूम आएं पराशर ऋषि आश्रम और बिजली महादेव

जब भी हिमाचल आएं ट्रिप की शुरुआत इन दो मंदिरों के साथ करें। यहां पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया से टूरिस्ट घूमने आते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कल्लू जाना होगा। यहां से मंडी पहुंचे। फिर आपको सीधे मंदिर के लिए लोकल बस मिल जाएगी। एक दिन में दोनों को कवर किया जा सकता है।

2) बड़ोट वैली करें एक्सप्लोर

बड़ोती वैली हिमाचल की खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर आपको कल्लू जैसे कैफे-रेस्टोरेंट कम मिलेंगे। हालांकि नेचर की गोद में वक्त बिताना है यहां आना परफेक्ट रहेगा। बड़ोत पहुंचने के लिए सुबह मंडी या बिलासपुर से टैक्सी ले लें। ये सीधे स्टे तक जाती है। रास्ते में सुंदर नजारों का आनंद लें।बड़ोट पहुंचकर होटल होमस्टे में चेक-इन करें। शाम को बड़ोट वैली में ऊहल नदी के किनारे वॉक करें और Trout Fish Farm देखें।

3) बड़ोट से राजगुंधा वैली ट्रेक

बड़ोट से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजगुंधा ट्रैक एडवेंचर्स लवर्स को पसंद आएगा। यहां पर 12-13 किलोमीटर तक ट्रैक कर सकते हैं। ये ना तो ज्यादा कठिन हैं, और ना ही आसान। पूरे ट्रैक भर में आप देवदार के जंगल झरने और खूबसूरत पहाड़ देख सकते हैं। राजगुंधा में कई होमस्टे भी मिल जाएगी। यहां पर लोकल हिमाचली खाना जरूर ट्राई करें.

4) कोठी कोहर वॉटरफॉल

राजगुंधा ट्रैक से आते वक्त आप होम स्टे जाने की बजाय कोठी कोहर वॉटरफॉल जाएं। ये बहुत खूबसूरत है। यहां पर फोटोग्राफी का मजा उठा सकते हैं।

5) बड़ोत से से झटिंगिरी

झटिंगिरी में प्राचीन किला, मंदिर और आसपास के पहाड़ी नज़ारे देखें। यहां पर ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और लोकल कल्चर का एक्सपीरियंस लें।

PREV

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन