
Children's Day Places Delhi NCR: हर साल 14 नवंबर को मनाया जाने वाला Children’s Day बच्चों के लिए खुशियों का दिन होता है। स्कूलों में रंग-बिरंगे कपड़े पहने बच्चे, कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेते हैं, गिफ्ट और गेम्स के बीच यह दिन सिर्फ मजे का नहीं बल्कि बच्चों की दुनिया को और भी क्रिएटीव और यादगार बनाने का दिन है। इस बार अगर आप सोच रहे हैं कि बच्चों को क्या तोहफा दें या क्या ऐसा करें जिससे उनका दिन बन जाए, तो क्यों न उन्हें एक ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो उनके लिए रियल-लाइफ एडवेंचर बन जाए, यानी एक दिन आउटिंग का, जहां वो कुछ सीख भी सकें और मस्ती भी करें। दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगहें हैं जो बच्चों के लिए परफेक्ट हैं, जहां फन के साथ-साथ नॉलेज, एक्टिविटी और क्रिएटिविटी सब कुछ मिलेगा।
नोएडा का KidZania बच्चों के लिए एक ऐसा इंटरैक्टिव एड्यू-टेनमेंट सिटी है, जहां वे रियल-लाइफ रोल्स निभा सकते हैं। चाहे डॉक्टर बनना हो, पायलट, शेफ या पुलिस ऑफिसर, यहां बच्चे 100 से ज्यादा एक्टिविटीज के जरिए समझते हैं कि अलग-अलग प्रोफेशंस में क्या-क्या करना होता है। यह जगह बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी दोनों सिखाती है, जिससे उनका लर्निंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार बनता है।
अगर आपके बच्चे को ट्रेनों का शौक है, तो National Rail Museum से बेहतर जगह नहीं। यहां पुराने इंजन, ट्रेन मॉडल्स और स्टीम इंजन से लेकर असली ट्रेन की सवारी तक सब कुछ देखने को मिलता है। बच्चे यहां भारत के रेलवे इतिहास को नजदीक से जान सकते हैं और मिनी ट्रेन की सवारी का मजा भी ले सकते हैं।
एडवेंचर आइलैंड दिल्ली के सबसे पॉपुलर एम्यूजमेंट पार्क्स में से एक है, जहां बच्चों के लिए राइड्स, वॉटर जोन और कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज हैं। यहां की फन राइड्स और लाइव एंटरटेनमेंट शो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत की इस रहस्यमयी गुफा में कहां से आती है सोने जैसी रोशनी, कोई ना सुलझा सका रहस्य
अगर आप बच्चों को टेक्नोलॉजी से हटाकर नेचर के करीब लाना चाहते हैं, तो Asola Bhatti Wildlife Sanctuary एक बढ़िया विकल्प है। यहां नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग और एडवेंचर ट्रेल जैसी एक्टिविटीज बच्चों को पर्यावरण के महत्व को समझाने का अच्छा तरीका हैं।
वेस्ट टू वंडर पार्क बच्चों के लिए न सिर्फ एक पिकनिक स्पॉट है बल्कि सीखने की जगह भी। यहां वर्ल्ड के सेवन वंडर्स का मिनिएचर रूप कबाड़ और स्क्रैप मटेरियल से बनाया गया है। बच्चे यहां सीखते हैं कि रीसायकलिंग और क्रिएटिव थिंकिंग से भी कितनी खूबसूरत चीजें बनाई जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- भीड़ से दूर, सुकून के करीब, राजस्थान के दिल में छिपे हैं ये 5 हिडन पैराडाइस