
Famous Durga temples Delhi NCR: नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की भक्ति और आराधना का प्रतीक है। इस बार का शारदीय नवरात्रि भी शुरु हो चुका है और नौ दिनों तक देशभर में मां की भक्ति का रंग छाया छाया हुआ है और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी हो रहा है। अगर आप दिल्ली से हैं या दिल्ली कुछ काम से नवरात्रि के अवसर पर गए हुए हैं, तो दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसे शक्तिपीठ और देवी मंदिर हैं, जहां नवरात्रि के दौरान दर्शन का खास महत्व है। यहां मां के दिव्य रूपों के दर्शन के साथ भक्तों को अलौकिक शांति और शक्ति का अनुभव होता है। अगर आपको दिल्ली के मुख्य शक्तिपीठों के बारे में नहीं पता तो चलिए आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कहां-कहां हम मां का दर्शन कर सकते हैं।
दिल्ली का प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर मां झंडेवाली को समर्पित है। यह मंदिर करोल बाग के पास स्थित है और नवरात्रि में लाखों भक्त यहां पहुंचकर मां की विशेष पूजा करते हैं। मंदिर का विशाल प्रांगण, रंग-बिरंगे झंडे और मां की भव्य प्रतिमा भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती है। यहां नवरात्रि के दौरान रोजाना भजन-कीर्तन और सुंदरकांड का आयोजन होता है। साथ ही यहां बहुत भीड़ होती है इसलिए सुबह-सुबह का समय मां के दर्शन के लिए बेस्ट टाइम है।
छत्तरपुर स्थित यह विशाल मंदिर परिसर मां कात्यायनी देवी को समर्पित है। इसका भव्य स्थापत्य और फैला हुआ परिसर भक्तों को आकर्षित करता है। नवरात्रि के दिनों में यहां की रौनक देखने लायक होती है। इस मंदिर में माता के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगती हैं और पूरे मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया जाता है। नवरात्रि के कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में अगर आप यहां नहीं गए हैं, तो मां के दर्शन के लिए जरूर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- नहीं बन पाया कटरा जाने का प्लान? दिल्ली में ही कर लीजिए मां वैष्णो देवी का पावन दर्शन
कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्राचीनतम शक्तिपीठ माना जाता है और बेहद प्रसिद्ध भी है, यहां साल के बारह महीने भक्तों की भीड़ होती है। मान्यता है कि यहां मां कालका की मूर्ति स्वयंभू है। नवरात्रि में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और माता के ‘जयकारे’ से मंदिर परिसर गूंजते रहता है। मंदिर के आस-पास का इलाके में लोकल मेला लगा हुआ होता है और भक्त पूरी श्रद्धा के साथ यहां माता की आराधना करने आते हैं।
दिल्ली में स्थित संतोषी माता मंदिर उन भक्तों के लिए खास है, जो अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मां का ध्यान करते हैं। नवरात्रि में यहां विशेष हवन, पूजन और भोग वितरण का आयोजन होता है। मां संतोषी के दर्शन से भक्तों के जीवन में संतोष और खुशहाली आती है। अगर आप लंबे समय से परेशान हैं और माता से कुछ खास मन्नत मांगना चाहते हैं, तो इस मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए जरूर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- 200 साल पुराने कानपुर के मंदिर से लेकर इन स्थानों में हैं रावण मंदिर, दशहरा में लिया जाता है आशीर्वाद
दिल्ली का सात मंजिला मंदिर अपनी अनोखी संरचना और भक्ति एवं आस्था के लिए प्रसिद्ध है। यहां नवरात्रि में भक्त सात मंजिल चढ़कर मां के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन करते हैं। यह मंदिर सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्थापत्य कला और भव्यता के कारण भी अद्भुत माना जाता है। अगर नवरात्रि के अवसर पर यहां जाने का अवसर मिले तो मां के दर्शन करने जरूर पहुंचे।