इंडियन रेलवे की बड़ी राहत: इस ट्रेन की टिकट पर मिलेगी 20% तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Published : Aug 10, 2025, 01:53 PM IST
railway emergency quota new rules 2025

सार

20% Off Return Train Tickets Diwali 2025: रेलवे अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है, इस ऑफर के तहत आपको 20 प्रतिशत तक की छुट टिकट बुक करने पर मिलेगी। रेलवे ने अपने भरोसेमंद यात्रियों के लिए छठ और दिवाली के लिए ये ऑफर शुरु किया है। 

Indian Railway Festival Season Ticket Booking Offer: ट्रेन से ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे लाया है गुड न्यूज। रेल मंत्रालय ने आने वाले छठ और दिवाली समेत सभी त्योहारों में, यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए नया प्रयोगात्मक 'राउंड ट्रिप फॉर फेस्टिवल रश' योजना की घोषणा की है। मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक खबर के अनुसार, रेलवे बोर्ड के द्वारा 8 अगस्त 2025 के जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस प्लान में यात्री एक ही क्लास, एक ही ओरिजिन और डेस्टिनेशन के लिए दोनों तरफ की यात्रा के लिए कंफर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी की यात्रा पर टिकट में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चलिए इस योजना के बारे में और विस्तार से समझते हैं कि इसका कैसे लाभ ले सकते हैं।

14 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग की प्रक्रिया

खबर के अनुसार, 'राउंड ट्रिप फॉर फेस्टिवल रश' योजना के अंतर्गत ट्रेन टिकट की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसमें आप 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच ही यात्रा करनी होगी। वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीट कनेक्टिंग जर्नी फीचर के माध्यम से बुर होगी। रिटर्न टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। बता दें कि यह योजना सभी क्लासी और ट्रेन पर लागू होगी, अलावा उन ट्रेनों के जिनमें फ्लेक्सी-फेयर प्रणाली लागू हो, और सिर्फ कंफर्म टिकटों के लिए ही मान्य होगी।

टिकट पर छूट पाने के लिए यात्री क्या करें?

टिकट पर छूट पाने के लिए यात्री को पहले ऑनवर्ड टिकट बुक करना होगा और फिर उस क्लास और ओ-डी जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी टिकट भी बुक करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यम से उपलब्ध है। इस योजना पर टिकट लेने के बाद टिकटों में किसी प्रकार की रिफंड, करेक्शन या दूसरी छूट नहीं दी जाएगी।

स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है रेलवे

अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर में 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें 104 का काम पूरा हो गया है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेल नेटवर्क में स्टेशन को बेहतर और आधुनिक बनाकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च