
Indian Railway Festival Season Ticket Booking Offer: ट्रेन से ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे लाया है गुड न्यूज। रेल मंत्रालय ने आने वाले छठ और दिवाली समेत सभी त्योहारों में, यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए नया प्रयोगात्मक 'राउंड ट्रिप फॉर फेस्टिवल रश' योजना की घोषणा की है। मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक खबर के अनुसार, रेलवे बोर्ड के द्वारा 8 अगस्त 2025 के जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस प्लान में यात्री एक ही क्लास, एक ही ओरिजिन और डेस्टिनेशन के लिए दोनों तरफ की यात्रा के लिए कंफर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी की यात्रा पर टिकट में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। चलिए इस योजना के बारे में और विस्तार से समझते हैं कि इसका कैसे लाभ ले सकते हैं।
खबर के अनुसार, 'राउंड ट्रिप फॉर फेस्टिवल रश' योजना के अंतर्गत ट्रेन टिकट की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसमें आप 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच ही यात्रा करनी होगी। वापसी की यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीट कनेक्टिंग जर्नी फीचर के माध्यम से बुर होगी। रिटर्न टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। बता दें कि यह योजना सभी क्लासी और ट्रेन पर लागू होगी, अलावा उन ट्रेनों के जिनमें फ्लेक्सी-फेयर प्रणाली लागू हो, और सिर्फ कंफर्म टिकटों के लिए ही मान्य होगी।
टिकट पर छूट पाने के लिए यात्री को पहले ऑनवर्ड टिकट बुक करना होगा और फिर उस क्लास और ओ-डी जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी टिकट भी बुक करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यम से उपलब्ध है। इस योजना पर टिकट लेने के बाद टिकटों में किसी प्रकार की रिफंड, करेक्शन या दूसरी छूट नहीं दी जाएगी।
अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर में 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें 104 का काम पूरा हो गया है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेल नेटवर्क में स्टेशन को बेहतर और आधुनिक बनाकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।