मौसम कोई भी हो, सालभर घूमें भारत के टॉप-10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Published : Aug 09, 2025, 05:43 PM IST
Top 10 Tourist Places in India You Can Visit Any Time of the Year

सार

भारत में हर मौसम और हर मूड के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन मौजूद है। यहां ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जो न सिर्फ खूबसूरती में बेमिसाल हैं, बल्कि साल के किसी भी समय घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। यहां टॉप-10 की लिस्ट।

अगर आपके मन में ये सवाल आता है कि कब कहां जाएं? तो भारत आपके लिए इस सवाल का सबसे खूबसूरत जवाब है। यहां की धरती पर हर मौसम का अपना अलग रंग है सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़, गर्मियों में ठंडी वादियां, बारिश में हरी-भरी घाटियां और सालभर चलने वाले त्योहार, जो किसी भी ट्रिप को यादगार बना देते हैं। अच्छी बात ये है कि भारत में कुछ ऐसी डेस्टिनेशन हैं, जो हर सीजन में अपनी अलग और अनोखी खूबसूरती के साथ आपका स्वागत करती हैं। मतलब आप चाहे जनवरी में जाएं, जून में या अक्टूबर में, ये जगहें कभी ट्रैवलर्स को निराश नहीं करतीं। यहां आपको नेचर, एडवेंचर, हिस्ट्री, कल्चर और फूड सबका परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा। आइए जानते हैं भारत के ऐसे 10 टूरिस्ट प्लेस के बारे में, जो साल के किसी भी समय घूमने के लिए परफेक्ट हैं।

शिमला-हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट की पहली चॉइस

हिमाचल की गोद में बसा शिमला हर मौसम में टूरिस्ट को अपनी तरफ खींचता है। सर्दियों में यहां बर्फबारी देखने का मजा है, तो गर्मियों में हरी-भरी वादियों और ठंडी हवाओं का। मॉल रोड पर शाम की सैर, द रिज से पहाड़ों का नजारा और जाखू मंदिर की शांति हर विजिटर का दिल जीत लेती है। यहां की टॉय ट्रेन राइड तो बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबको जादुई लगती है।

और पढ़ें - 15 अगस्त के वीकेंड पर 10 K में राजस्थान के इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर

सालभर टूरिस्टों से भरा गोवा

गोवा का नाम लेते ही बीच, सी-फूड और मस्तीभरी नाइटलाइफ की तस्वीर सामने आ जाती है। यह जगह सालभर टूरिस्टों से भरी रहती है, क्योंकि यहां का मौसम और माहौल हर वक्त वेकेशन मूड देता है। बागा और अंजुना बीच पर वॉटर स्पोर्ट्स, पुर्तगाली आर्किटेक्चर वाले फोर्ट और शाम को बीच साइड कैफे, यहां का हर पल एक पोस्टकार्ड जैसा खूबसूरत होता है।

शाही एक्सपीरियंस देगा जयपुर-राजस्थान 

पिंक सिटी जयपुर अपनी शाही हवेलियों, किलों और रंग-बिरंगे बाजारों के लिए जानी जाती है। यहां साल के किसी भी समय आकर आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल की रॉयलटी देखी जा सकती है। स्थानीय बाजार से राजस्थानी ज्वेलरी, कपड़े और हैंडक्राफ्ट खरीदना भी अपने आप में एक यादगार अनुभव है।

साउथ इंडिया का हिल स्टेशन ऊटी-तमिलनाडु 

नीलगिरी की वादियों में बसा ऊटी साउथ इंडिया का हिल स्टेशन ज्वेल है। यहां के चाय बागान, ठंडी हवाएं और झीलों का सुकून आपको सालभर रिफ्रेश कर देता है। बॉटनिकल गार्डन की रंग-बिरंगी फूलों की दुनिया और डोडाबेट्टा पीक से दिखने वाला पैनोरमिक व्यू किसी भी मौसम में मन मोह लेता है।

और पढ़ें -  माथेरान की खूबसूरती बढ़ जाएगी दोगुना, इन 4 होटल रिजॉर्ट में बिताएं समय

ऋषिकेश-उत्तराखंड ट्रैवल देगा रोमांच

गंगा किनारे बसा ऋषिकेश योग और मेडिटेशन के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां का आध्यात्मिक माहौल सालभर टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है। सुबह की गंगा आरती, लक्ष्मण झूला की सैर और रोमांचक रिवर राफ्टिंग, यहां का अनुभव कभी पुराना नहीं होता।

सुकूनभरी ट्रिप चाहिए तो केरल जाइए

‘गॉड्स ओन कंट्री’ केरल में अल्लेप्पी के बैकवॉटर्स पर हाउसबोट राइड और मुन्नार की चाय की खुशबू हर सीजन में दिल जीत लेती है। यहां का मौसम और नैचुरल खूबसूरती हर ट्रिप को सुकूनभरा बना देती है।

मनाली में मिलेगा भरपूर स्पोर्ट्स एडवेंचर

चाहे स्नो-फॉल देखने का मन हो या एडवेंचर स्पोर्ट्स का, मनाली हर सीजन में परफेक्ट डेस्टिनेशन है। सर्दियों में यहां स्कीइंग और गर्मियों में ट्रेकिंग का मजा अलग होता है। सोलंग वैली और रोहतांग पास के नज़ारे सालभर एक जैसे लुभावने रहते हैं।

और पढ़ें -  कम बजट में भी फुल मस्ती! जानिए दिल्ली की ये 7 लोकेशन जो जेब नहीं जलाएंगी

वाराणसी देगी आध्यात्मिक एनर्जी

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक, वाराणसी हर सीजन में अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक धरोहर से लोगों को खींचता है। घाटों पर गंगा आरती, गलियों में बनारसी साड़ी और चाट का स्वाद, यहां का अनुभव समय से परे है।

अंडमान और निकोबार परफेक्ट बीच डेस्टिनेशन

नीले पानी और सुनहरी रेत वाले बीच, कोरल रीफ और साफ-सुथरी हवा, अंडमान सालभर परफेक्ट बीच डेस्टिनेशन है। स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और सी-वॉक यहां के सबसे पॉपुलर एक्टिविटी हैं।

घटियों की गोद में बसा महाबलेश्वर

पश्चिमी घाट की गोद में बसा महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी फार्म और वॉटरफॉल के लिए मशहूर है। यहां का मौसम सालभर सुखद रहता है, जिससे आप किसी भी समय यहां की वादियों और झीलों का आनंद ले सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?