
Flight Safety Procedures: गुजरात के अहमदाबाद में 12 मई की दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कम से कम 242 यात्री सवार थे। एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई।
इस हादसे ने देशभर में हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों पर नई बहस छेड़ दी है। हवाई यात्रा सबसे सेफ माना जाता है लेकिन कई बार इस तरह की दुर्घटना लोगों के अंदर एक डर पैदा कर देती है। इसलिए यात्रियों को उड़ान के दौरान बताए जाने वाले सेफ्टी डेमो और प्रक्रियाओं को गंभीरता से समझना और अपनाना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं उन जरूरी सेफ्टी टिप्स के बारे में जो किसी भी इमरजेंसी के वक्त आपकी जान और दूसरों की जान बचा सकती है।
1. हमेशा सीट बेल्ट बांधकर रखें
ज्यादातर चोटें उस समय होती हैं जब यात्री सीट बेल्ट नहीं लगाए होते। भले ही सीट बेल्ट साइन बंद हो, बेहतर है कि आप हमेशा सीट बेल्ट बांधकर ही बैठें। टर्बुलेंस के दौरान कई बार बड़ी घटना हो सकती है इसलिए सीट बेल्ट जरूर लगाकर रखें।
2. क्रू की बातों को गंभीरता से सुनें
फ्लाइट में उड़ान के दौरान अटेंडेंट्स आपात स्थिति के बारे में आपको बताते हैं। इस दौरान गंभीरता से उनकी बातों को सुनें। सेफ्टी डेमो को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें।अगर सीट बेल्ट साइन ऑन हो जाए, तो तुरंत सीट बेल्ट लगाएं और अपनी सीट पर बने रहें।
3. कैबिन में टहलने से बचें
अगर टर्बुलेंस के दौरान आप वॉशरूम में हों, तो जल्द से जल्द वापस अपनी सीट पर लौट आएं। अगर ऐसा न कर पाएं, तो दीवार या सीट को पकड़कर बैलेंस बनाए रखें। टर्बुलेंस के दौरान बिल्कुल ना टहलें।
4. चीजों को सुरक्षित रखें
बैग, लैपटॉप, कप जैसी चीजों को गोद में ना रखें। टर्बुलेंस के दौरान गिरने का खतरा बना रहता है। इसलिए इन्हें ऊपर की बिन या सीट के नीचे रखें।
अगर इमरजेंसी में फ्लाइट अटेंडेंट ब्रेस पोजिशन अपनाने को कहें तो:
आगे की ओर झुकें, सिर नीचे रखें
हाथ सिर के ऊपर रखें और गर्दन के पीछे टिकाएं
दोनों पैर ज़मीन पर रखें और पास-पास रखें
1. एनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें
कैप्टन और क्रू जरूरी निर्देश देंगे। उन्हें पूरी तरह से ध्यान से सुनना और तुरंत फॉलो करना जरूरी है।
2. ऑक्सीजन मास्क पहनें
प्रेशर कम होने पर ऑक्सीजन मास्क गिरते हैं
पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें
मास्क लगाए रखें जब तक निर्देश न मिले
3. ब्रेस पोजिशन अपनाएं (लैंडिंग से पहले)
अगर सामने सीट है तो सिर सीट से टिकाएं
अगर सामने कुछ नहीं है, तो हाथ घुटनों पर रखें और सिर नीचे करें
हाथों से टखनों को पकड़ें या गर्दन के पीछे रखें
4. इमरजेंसी एग्जिट पहचानें
उड़ान शुरू होने से पहले ही यह देखें कि आपके आसपास का निकटतम एग्जिट कहां पर है।
5. इवैक्यूएशन (निकासी) प्रक्रिया में सहयोग दें
सभी निर्देशों का पालन करें
बैग और सामान साथ न लें
शांतिपूर्वक लेकिन तेजी से बाहर निकलें
6. धुएं और आग से सुरक्षा
नीचे झुकें और कपड़े से मुंह व नाक ढकें
अगर लाइट्स लगी हों तो उनका सहारा लेकर एग्ज़िट की तरफ बढ़ें
पानी में उतरने की स्थिति हो तो लाइफ जैकेट को विमान के अंदर पहनें और बाहर निकलने के बाद ही फुलाएं।