
Weekend Trips Plan: वीकेंड का इंतजार हर कोई करता है, खासकर जब परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिले। 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आपके पास पूरे 3 दिन हैं। अगर आप अभी तक कहीं घूमने नहीं निकले हैं, तो यहां हम आपको बताएंगे कि कहां-कहां जाकर आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। ये जगहें आपके शहर के अंदर या पास में ही स्थित हैं। तो चलिए जानते हैं, 7 फैमिली-फ्रेंडली डेस्टिनेशन, जहां आप कम बजट में घूमने का मजा ले सकते हैं।
अगर आपका शहर पहाड़ों से नजदीक है, तो शोर-शराबे से दूर वहां जा सकते हैं। फैमिली संग सुकून के पल गुजारने के लिए पहाड़ों से बेहतर कुछ नहीं होता है। यहां की ठंडी हवा, खूबसूरत नज़ारे और शांत माहौल पूरे परिवार को रिफ्रेश कर देंगे। दिल्ली-एनसीआर वाले, उत्तराखंड की ओर वीकेंड पर रुख कर सकते हैं। वहीं, पंजाब-हरियाणा वाले हिमाचल प्रदेश की तरफ रुख कर सकते हैं।
जो शहर समंदर के पास बसा है,वो अपना वीकेंड वहां गुजार सकते हैं। समुद्र किनारे रेत में खेलना और लहरों में नहाना पूरे परिवार को एक अलग ही खुशी देता है। बीच पर सनसेट देखना भी शानदार अनुभव होता है।
गर्मियों में बच्चों का फेवरेट डेस्टिनेशन वॉटर पार्क होता है। यहां स्लाइड्स, वेव पूल और एडवेंचर राइड्स हर उम्र के लोगों के लिए मस्ती का पूरा पैकेज देते हैं। फैमिली संग यहां पर आप इस वीकेंड जाने का प्लान जरूर करें।
अगर परिवार में बच्चे एनिमल्स को देखने के शौकीन हैं, तो वाइल्डलाइफ सफारी एक यादगार ट्रिप साबित हो सकती है। यहां आप जानवरों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देख सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर वाले रणथंभौर, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने का प्लान कर सकते हैं।
और पढ़ें: Weekend Getaways: लंबा वीकेंड मिल रहा है! 15 अगस्त पर दिल्ली-NCR से घूम आएं 10k में ये 6 जगह
इतिहास और संस्कृति को करीब से जानने के लिए पास के किसी किले, महल या ऐतिहासिक स्मारक की यात्रा कीजिए। यहां पर आप फैमिली इतिहास को समझ सकते हैं। बच्चों के लिए यह एक शैक्षिक वीकेंड बन सकता है।
प्रकृति के बीच टेंट में रात बिताना, बोनफायर करना और स्टार गेजिंग का मजा बच्चों और बड़ों दोनों के लिए अनोखा होता है।गंगा नदी के किनारे और पहाड़ों के बीच कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग और बोनफायर के लिए ऋषिकेश जा सकते हैं। वाइल्डलाइफ और नेचर कैंपिंग के लिए जिम कॉर्बेट का रुख करें।
फार्म स्टे ग्रामीण जीवन का अनुभव लेने के लिए फार्म स्टे एक अच्छा विकल्प है। यहां आप ताजी हवा, ऑर्गेनिक खाना और खेती-किसानी का अनुभव ले सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के पास कई फॉर्म स्टेट है, जहां पर जाकर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel Safety Tips: ट्रैवल के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, अपनाएं 4 सेफ्टी टिप्स