Travel Safety Tips: देश या विदेश यात्रा पर सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं जरूरी ट्रैवल सेफ्टी टिप्स। लगेज कार्ड से लेकर इमरजेंसी नंबर सेव करने तक, जानें हर अहम सावधानी।
Travel Safety Tips in Hindi: यात्रा देश के अंदर करनी हो या फिर बाहर, अगर ट्रैवल सेफ्टी टिप्स पर ध्यान ना दिया जाए, तो न सिर्फ सामान चोरी होने का डर रहता है बल्कि जान पर भी बन सकती है। यात्रा के दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर कुछ ट्रैवल सेफ्टी टिप्स को याद रखेंगे, तो न सिर्फ आप अपने परिवार को सुरक्षित रखेंगे बल्कि किसी भी अनचाहे बड़े खतरे से भी बच जाएंगे। आइए जानते हैं कि ट्रैवल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
लगेज कार्ड की जानकारी छिपाएं
आप अपने साथ जो भी लगेज या बैग लेकर जा रहे हैं, उसके कार्ड में जानकारी को अनजान व्यक्तियों के बीच रिवील न करें। कार्ड में व्यक्ति का नाम, फोन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दी होती है। आपको उस कार्ड को उल्टा लटकाना है ताकि किसी भी आते- जाते व्यक्ति को आपका नाम और नंबर ना पता चल सके। ऐसा करने से न सिर्फ आप अनचाहे लोगों को अपनी जानकारी देने से बचेंगे बल्कि ट्रैवल के दौरान सेफ भी रहेंगे।
डिजिटल और फिजिकल डॉक्यूमेंट रखें साथ
जब भी आप ट्रैवल करें, अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की डिजिटल और फिजिकल कॉपी साथ में रखें। आप ओरिजिनल कॉपी की बजाय डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी साथ में रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको इमरजेंसी में बहुत मदद मिल जाती है।
करीबी को जरूर दें ट्रेवल की जानकारी
आप बाहर कहां जा रहे हैं? कौन-से होटल में रुक रहे हैं, कितने दिनों का प्लान है और कहां-कहां जाएंगे जैसी सभी बातें अपने करीबी को बता दें। कई बार किसी हादसे के दौरान बात ना हो पाने पर आपका करीबी जानकारी की वजह से आप तक पहुंच सकता है। ट्रैवल सेफ्टी टिप्स के दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
मोबाईल में सेव कर लें इमरजेंसी नंबर
जिस भी देश या स्थान में ट्रैवल करने जा रहे हैं, वहां का इमरजेंसी नंबर जरूर अपने मोबाइल में सेव कर लें। ऐसा करने से जरूरत पड़ने पर आप तुरंत मदद मांग सकते हैं। साथ ही उस स्थान में जाने से पहले वहां की ट्रैवल एडवाइजरी जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आपको ट्रैवल पैकिंग करते समय भी मदद मिल जाएगी और पहले से ही जरूरी सामान पैक कर लेंगे।
और पढ़ें: Weekend Getaways: लंबा वीकेंड मिल रहा है! 15 अगस्त पर दिल्ली-NCR से घूम आएं 10k में ये 6 जगह
