मस्ती, ठंडक और एडवेंचर! बच्चों संग इन हिल स्टेशन पर बिताएं बेस्ट समर वेकेशन

Published : Apr 06, 2025, 06:14 PM IST
Kid-friendly hill stations in Himachal

सार

Best Hill Stations For Kids in Summer: अप्रैल से बच्चों की गर्मी की छुट्टी शुरू! इन छुट्टियों में बच्चों के साथ यादगार पल बिताने के लिए 5 बेहतरीन हिल स्टेशन। शिमला, नैनीताल, माउंट आबू, कूर्ग और दार्जिलिंग में करें मस्ती!

Summer vacation hill stations for children: अप्रैल से बच्चों की गर्मी की छुट्टी लग जाती है, बच्चे पूरे साल स्कूल में पढ़ाई, घर में पढ़ाई और ट्यूशन में भी पढ़ाई करते हैं। बच्चे साल भर अच्छे नंबर के लिए घर, स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाई करते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए वेकेशन बहुत जरूरी है, बच्चे वेकेशन में जाकर न सिर्फ अपने माइंड को फ्रेश करते हैं, बल्की उनका मूड भी फ्रेश होता है, जो कि उनके मेंटल और फिजिकल ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में गर्मी की इस छुट्टी में बच्चों के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं, तो आप इन 5 हिल स्टेशन में जाकर अपने बच्चे के समर वेकेशन को यादगार बना सकते हैं।

समर वेकेशन के लिए इंडिया के 5 बेस्ट हिलस्टेशन

शिमला (हिमाचल प्रदेश) – टॉय ट्रेन और स्नोफन!

  • बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की सवारी (कालका से शिमला) एकदम ड्रीम राइड हो सकता है।
  • जाखू टेम्पल में ट्रॉली राइड और स्नोफॉल के बाद स्नोमैन बनाकर आपके बच्चे होंगे खुश।
  • मॉल रोड की मस्ती, घूमना और मैगी खानी है तो समर वेकेशन में बनाएं शिमला पहुंचने का प्लान।

नैनीताल (उत्तराखंड) – बोटिंग और झीलों की रानी

  • नैनी झील में बोटिंग, बच्चों को खूब भाएगी।
  • स्नो व्यू पॉइंट पर रोपवे राइड और दूर से हिमालय का दीदार आपके बच्चों को देगा अलग एक्सपीरियंस।
  • नैनीताल में जू, केव गार्डन और मॉल रोड बच्चों के लिए मजेदार लोकेशन हो सकता है।

माउंट आबू (राजस्थान) – रेगिस्तान में एक ठंडी जन्नत

  • गुरु शिखर और नक्की लेक में बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
  • टोड रॉक और सनसेट पॉइंट देंगे बच्चों को एडवेंचर वाली फील।
  • सफाई, कम भीड़ और आसान एक्सेस, फैमिली ट्रिप के लिए माउंट आबू परफेक्ट हिल स्टेशन हो सकती है।

कूर्ग (कर्नाटक) – कॉफी फार्म और ग्रीनरी के बीच छुट्टियां

  • कॉफी प्लांटेशन टूर में बच्चे नेचर से जुड़े रहेंगे।
  • एबी फॉल्स और राजास सीट जैसी जगहों पर फोटोज और पिकनिक मनाने के लिए मस्त जगह।
  • ट्रेकिंग, नेचर वॉक और लोकल फूड का मजा लें और कूर्ग का सफर बनाएं यादगार

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) – टी गार्डन और टॉय ट्रेन की दुनिया

  • दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन राइड बच्चों के लिए ट्रीप यादगार बना देगी।
  • टाइगर हिल से सूर्योदय देखना और रोपवे की ऊंचाई से ले बच्चों के साथ मजा।
  • चाय बागानों की सैर और म्यूजियम घूमने में आएगा मजा।

 

PREV

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन