Best Hill Stations For Kids in Summer: अप्रैल से बच्चों की गर्मी की छुट्टी शुरू! इन छुट्टियों में बच्चों के साथ यादगार पल बिताने के लिए 5 बेहतरीन हिल स्टेशन। शिमला, नैनीताल, माउंट आबू, कूर्ग और दार्जिलिंग में करें मस्ती!
Summer vacation hill stations for children: अप्रैल से बच्चों की गर्मी की छुट्टी लग जाती है, बच्चे पूरे साल स्कूल में पढ़ाई, घर में पढ़ाई और ट्यूशन में भी पढ़ाई करते हैं। बच्चे साल भर अच्छे नंबर के लिए घर, स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाई करते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए वेकेशन बहुत जरूरी है, बच्चे वेकेशन में जाकर न सिर्फ अपने माइंड को फ्रेश करते हैं, बल्की उनका मूड भी फ्रेश होता है, जो कि उनके मेंटल और फिजिकल ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में गर्मी की इस छुट्टी में बच्चों के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं, तो आप इन 5 हिल स्टेशन में जाकर अपने बच्चे के समर वेकेशन को यादगार बना सकते हैं।