पंजाब की शान मानी जाने वाली लोहड़ी दिल्ली–NCR में भी पूरे जोश और धूमधाम के साथ मनाई जाती है, क्योंकि यहां भी बहुत सारी पंजाबी फैमिली रहती है, जो अपने फेस्टीवल को पूरे रीति रिवाज के साथ मनाती है। ढोल की थाप, भांगड़ा-गिद्दा, आग के चारों ओर परिक्रमा और रेवड़ी-मूंगफली की खुशबू… लोहड़ी का माहौल देखते ही बनता है। खासकर दिल्ली में रहने वाले पंजाबी समुदाय की वजह से यह त्योहार यहां किसी मिनी पंजाब से कम नहीं लगता। अगर आप इस बार लोहड़ी का असली फेस्टिवल फील लेना चाहते हैं, तो दिल्ली की ये 4 जगह जरूर एक्सप्लोर करें।