इंडिया में घूमने के लिए हिल स्टेशन, बर्फ, रेत, समुद्र, मंदिर और बीच के अलावा बहुत खूबसूरत सड़के भी हैं, जो आपको ट्रिप का मजा और शानदार नजारा देगी। अगर आप भी उन लोगों मेंसे हैं जिन्हें पहाड़ों की घुमावदार सड़कें, बदलते रंगों वाला आसमान और हर मोड़ पर नया रोमांच पसंद है, तो सिक्किम का सिल्क रूट (Silk Route) आपके लिए किसी सपने से कम नहीं। यह रोड ट्रिप सिर्फ सफर नहीं, बल्कि नेचर के बेहद करीब जाने का एक्सपीरियंस है। करीब 30 किलोमीटर के इस रूट पर आपको बादलों, बर्फीली चोटियों, झीलों और हरे-भरे जंगलों का ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जिसे लोग सही मायनों में Road To Heaven कहते हैं।