Road To Heaven: इंडिया की सबसे खूबसूरत रोड में से एक, 30 किलोमीटर में दिखेगा स्वर्ग सा नजारा

Published : Jan 05, 2026, 07:31 PM IST

Silk Route Sikkim Travel Tips: सिक्किम का सिल्क रूट भारत की सबसे खूबसूरत रोड ट्रिप्स में से एक है। करीब 30 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर हर मोड़ पर बदलते नजारे, बादल, बर्फीली चोटियां और ऐतिहासिक जगहें मिलती हैं, जो इसे सच में ‘Road To Heaven’ बनाती हैं।

PREV
15

इंडिया में घूमने के लिए हिल स्टेशन, बर्फ, रेत, समुद्र, मंदिर और बीच के अलावा बहुत खूबसूरत सड़के भी हैं, जो आपको ट्रिप का मजा और शानदार नजारा देगी। अगर आप भी उन लोगों मेंसे हैं जिन्हें पहाड़ों की घुमावदार सड़कें, बदलते रंगों वाला आसमान और हर मोड़ पर नया रोमांच पसंद है, तो सिक्किम का सिल्क रूट (Silk Route) आपके लिए किसी सपने से कम नहीं। यह रोड ट्रिप सिर्फ सफर नहीं, बल्कि नेचर के बेहद करीब जाने का एक्सपीरियंस है। करीब 30 किलोमीटर के इस रूट पर आपको बादलों, बर्फीली चोटियों, झीलों और हरे-भरे जंगलों का ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जिसे लोग सही मायनों में Road To Heaven कहते हैं।

25

सिल्क रूट का इतिहास और खास पहचान

सिल्क रूट कभी भारत और चीन के बीच व्यापार का मेन रोड हुआ करता था। इसी रास्ते से रेशम, मसाले और अन्य कीमती सामान का आदान-प्रदान होता था। आज यह ऐतिहासिक मार्ग एक हाई-एल्टीट्यूड टूरिस्ट रोड बन चुका है, जो अपने रहस्यमयी इतिहास और नैचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। यहां की सड़कें संकरी जरूर हैं, लेकिन हर मोड़ पर खुलता नजारा मन को मोह लेता है।

35

हर मोड़ पर बदलता नजारा, हर पल नया दृष्य

सिल्क रूट की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां हर 2-3 किलोमीटर में लैंडस्केप बदल जाता है। कहीं गहरी घाटियां दिखती हैं, तो कहीं बर्फ से ढकी पहाड़ियां। कभी अचानक बादल सड़क को ढक लेते हैं, तो कुछ ही देर में सूरज की किरणें पूरे रास्ते को चमका देती हैं। यही खूबसूरती और सस्पेंस इस रोड ट्रिप को खास बनाता है।

45

सिल्क रूट पर देखने लायक प्रमुख जगहें

इस रूट पर जुलुक, तुंगली, नाथांग वैली और कुपुप लेक जैसी जगहें बहुत फेमस है। जुलुक के ज़िगज़ैग रोड्स को भारत की सबसे खूबसूरत हेयरपिन बेंड्स में गिना जाता है। वहीं नाथांग वैली को “लाडाख ऑफ ईस्ट” भी कहा जाता है, जहां सर्दियों में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई होती है।

55

कब और कैसे करें सिल्क रूट की यात्रा

सिल्क रूट घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच माना जाता है। मानसून में रास्ते फिसलन भरे हो सकते हैं। चूंकि यह सेंसिटीव एरिया है, इसलिए यहां जाने के लिए परमिट जरूरी होता है, जिसे लोकल ट्रैवल एजेंट से आसानी से लिया जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories