Picnic Spot In Delhi: न्यू ईयर पर फैमिली संग एंजॉय करें क्वालिटी टाइम, दिल्ली की 6 बेस्ट पिकनिक प्लेस

Published : Dec 26, 2025, 11:18 AM IST
Picnic Spot In Delhi

सार

Picnic Spot In Delhi: दिल्ली में 1st जनवरी को अगर फैमिली संग क्वालिटी वक्त गुजारना चाहते हैं, तो क्यों ना पिकनिक की तैयारी कर लें। यहां पर हम दिल्ली के 6 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत है और सर्दी  में पिकनिक मना सकते हैं।

पुराना साल हमें अलविदा कह रहा है और नया साल ढेर सारी खुशियों के साथ दस्तक देने वाला है। अगर इस बार आप कम बजट में अपनी फैमिली के साथ खूबसूरत पल बिताना चाहते हैं, तो शहर से बाहर जाने के बजाय दिल्ली के ही सुंदर स्पॉट्स पर पिकनिक मनाना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। 1 जनवरी की सुबह घर पर कुछ स्वादिष्ट बनाएं, उसे पैक करें और परिवार के साथ निकल जाएं। यहां हम आपको दिल्ली की 6 ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप आराम से पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं। इन जगहों के आसपास घूमने के लिए खूबसूरत लोकेशंस भी हैं, वहीं बच्चों के लिए भी ये प्लेसेज काफी परफेक्ट हैं।

इंडिया गेट

इंडिया गेट बेस्ट पिकनिक स्पॉट है। यहां ग्रीन मैदान में आप चादर बिछाकर फैमिली संग पिकनिक एन्जॉय कर सकते हैं। इंडिया गेट और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एक्सप्लोर कर सकते हैं। बच्चों के लिए गुब्बारे, खिलौने भी बिकते हैं, जिसे खरीद कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। बिना किसी खर्च के आप यहां पर पूरा दिन गुजार सकते हैं, फैमिली के साथ, क्योंकि यह जगह टिकट फ्री है।

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन दिल्ली का सबसे सुंदर और ऐतिहासिक पार्क में से एक है। पिकनिक के लिए यह बेहतरीन जगह है। यहां पर आप ऐतिहासिक मकबरों (जैसे मुहम्मद शाह और सिकंदर लोदी ) का दीदार कर सकते हैं। हरियाली के बीच शांति के साथ फैमिली के साथ स्वाद के साथ गपशप का मजा ले सकते हैं।

गार्डन ऑफ फाइव सेंस

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस (Garden of Five Senses) 20 एकड़ का खूबसूरत पार्क है। इस पार्क को इंद्रियों- दृष्टि, ध्वनि, स्पर्श, गंध और स्वाद को जगाने और प्रकृति, कला और शांति का अनुभव कराने के लिए डिजाइन किया गया है। इस खूबसूरत जगह पर भी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर एंट्री टिकट 30 रुपए है।

और पढ़ें: 2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल

कुतुब मीनार पिकनिक

कुतुब मीनार दिल्ली का एक ऐतिहासिक और खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, जहां फैमिली के साथ सुकून भरा वक्त बिताया जा सकता है। यहां का खुला हरा-भरा परिसर बच्चों के खेलने और रिलैक्स करने के लिए परफेक्ट है। इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है। आसपास बनी सुंदर इमारतें और गार्डन पिकनिक के साथ घूमने का मजा भी दोगुना कर देते हैं।

फिरोज शाह कोटला

फिरोज शाह कोटला दिल्ली का एक ऐतिहासिक और शांत पिकनिक स्पॉट है। यहां फैली हरियाली और प्राचीन खंडहरों के बीच फैमिली के साथ समय बिताना सुकून भरा अनुभव देता है। इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह खास आकर्षण रखती है। बच्चों के लिए खुली जगह और घूमने का अच्छा मौका मिलता है।

इसे भी पढ़ें: New Year में नहीं सताएगा अकेलापन, दोस्तों के संग घूम आएं ये 5 जगह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New Year में नहीं सताएगा अकेलापन, दोस्तों के संग घूम आएं ये 5 जगह
2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल