2025 में फेस्टिवल ट्रैवल का नया ट्रेंड: जानें किस शहर में पहुंचे सबसे ज्यादा ट्रैवलर

Published : Dec 17, 2025, 04:59 PM IST
festival travel trend in year ender

सार

Travel Trend In Year Ender 2025: साल 2025 में लोग आम दिनों से ज्यादा फेस्टिवल में घूमना पसंद किए। शॉर्ट ट्रिप और कल्चर-रिच डेस्टिनेशन जैसे शहरों को लोगों ने इस साल तवज्जो दी। आइए बताते हैं, सबसे ज्यादा किस शहर को लोगों ने एक्सप्लोर किया। 

साल 2025 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और नए साल का आगमन होने वाला है। इस साल ने हमारी ज़िंदगी में कई अच्छी-बुरी यादें जोड़ीं, लेकिन ट्रैवल की बात करें तो 2025 में फेस्टिवल ट्रैवल सबसे बड़ा ट्रेंड बनकर उभरा। इस साल भारतीयों ने खासतौर पर धार्मिक यात्राओं को प्राथमिकता दी। शॉर्ट ट्रिप, कल्चर-रिच डेस्टिनेशन और सोशल मीडिया-फ्रेंडली शहरों को सबसे ज्यादा तवज्जो मिली। वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर और बजट ट्रैवल ट्रेंड की वजह से लोग लंबी छुट्टियों का इंतजार किए बिना ही त्योहारों के मौके पर घूमने निकल पड़े। तो चलिए जानते हैं, साल 2025 में किन-किन शहरों में सबसे ज्यादा ट्रैवलर्स पहुंचे।

वाराणसी

दिवाली और देव दीपावली के लिए यह सबसे पसंदीदा आध्यात्मिक केंद्र रहा। लाखों दीयो से सजे हुए घाटों ने रिकॉर्ड सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया। यहां आकर लोगों ने कल्चर और स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस को महसूस किया। बड़े पैमान पर विदेशी सैलानी भी यहां साल 2025 में पहुंचे।

अयोध्या

अयोध्या साल 2025 में घूम ट्रेंड में रहा। राम मंदिर और भगवान राम लला के दर्शन करने लाखों सैलानी यहां पहुंचे। राम मंदिर का निर्माण कार्य भी इस साल पूरा हो गया। यहां पर दिवाली का पर्व भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। अयोध्या की दिवाली देखने पूरे देश के साथ-साथ विदेश से भी लोग पहुंचे। यहां पर इस साल हाई-ग्रोथ बुकिंग दर्ज की गई।

जयपुर

जयपुर इसे 2025 के लिए दुनिया के 5 बेहतरीन शहरों में चुना गया है। फेस्टिव सीजन में यह 'अफोर्डेबल स्टे' (किफायती आवास) के लिए नंबर वन रहा, जहां बुकिंग में 26% की बढ़ोतरी देखी गई।

ऋषिकेश

शोर-शराबे से दूर प्राकृति और अध्यात्म को महसूस करने के लिए लोग यहां पहुंचे। योग, ध्यान और गंगा आरती देखकर साल 2025 में बड़ी संख्या में लोगों ने खुद को रिफ्रेश किया।

वृंदावन

राधा-कृष्ण की नगरी वृंदावन में इस साल बहुत ही ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। फेस्टिवल खासकर कृष्ण जन्माष्टमी और राधा अष्टमी को तो यहां पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। इसके अलावा प्रेमानंद जी महाराज को देखने के लिए हर रोज वहां लाखों लोग पहुंचते हैं। कई सेलिब्रिटी भी उनके दर्शन करने जाते हैं। हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कंठी दीक्षा प्रेमानंद जी महाराज से ली। 

और पढ़ें: Shimla Travel Guide: स्नोफॉल देखने जा रहे हैं शिमला? ये ट्रैवल गाइड बनाएगी ट्रिप आसान

गोवा 

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए यह अब भी देश का टॉप डेस्टिनेशन बना हुआ है। 2025 में यहां 'बुटिक होटल्स' और होमस्टे का चलन 54% तक बढ़ा है।

उदयपुर

उदयपुर इस साल फेस्टिव सीजन में कपल्स और फैमिली ट्रैवलर्स की पहली पसंद बना। लेकसाइड फेस्टिव सेलिब्रेशन, रॉयल सजावट और लाइटिंग देखने लोग यहां पहुंचे। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस साल इस शहर को लोगों ने खूब चुना।

इसे भी पढ़ें: Train Travel Tips: लंबी ट्रेन यात्रा में नहीं होंगे एक पल भी बोर, बस फॉलो करें ये 5 काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Travel Tips: लंबी ट्रेन यात्रा में नहीं होंगे एक पल भी बोर, बस फॉलो करें ये 5 काम
Shimla Travel Guide: स्नोफॉल देखने जा रहे हैं शिमला? ये ट्रैवल गाइड बनाएगी ट्रिप आसान