Flight Ticket Offers: सस्ती फ्लाइट का मिल गया जुगाड़, बुक करते समय कर लें 9 काम

Published : May 23, 2025, 01:46 PM IST
IndiGo Flight Cancelled

सार

Cheap flight ticket booking tips: कम बजट में फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें? जानें सस्ती फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए बेस्ट ट्रिक्स—इनकॉग्निटो मोड, सही दिन का चुनाव, ऑफर्स, स्टूडेंट डिस्काउंट और एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम जैसी आसान टिप्स।

How to book Flight Ticket: आजकल फ्लाइट से जाना हर कोई पसंद करता है लेकिन महंगी फ्लाइट टिकट जेब के साथ पूरा बजट हिलाकर रख देती हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं और महंगी टिकट रेट से परेशान हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए कम पैसों में फ्लाइट टिकट खरीदना चाहती हैं ये ट्रिप्स और ट्रिक्स जरूर पता होनी चाहिए।

सस्ती फ्लाइट टिकट खरीदने के टिप्स

1) जब भी फ्लाइट की टिकट खरीदनी हो तो Google Flights को अलर्ट मोड पर लगा दें। जब भी टिकट प्राइज कम होता है तो ये आपको नोटिफिकेशन भेजता है। ताकि आप टिकट बुक कर सकें।

2) बहुत से लोग सीधे गूगल पर सर्च करते हैं। जिस वजह से फ्लाइट महंगी दिखाई देती है। आप चीपर टिकट चाहते हैं तो Incognito मोड में सर्च करें। प्राइवेट टैब ((Incognito) का यूज करें। ताकि दाम बढ़े हुए ना दिखाई दें।

3) इंटरनेशनल ट्रिप के लिए फ्लाइट चाह रहे हैं तो कई बार INR में टिकट महंगी पड़ जाती है। ऐसे में आप एयरलाइन करेंसी पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा Forex कार्ड या ऐसा कार्ड इस्तेमाल करें जिसमें फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस न देनी पड़े।

4) यदि कोई इमरजेंसी नहीं है तो वीकेंड पर टिकट बुक करने से बचें। इसके अलावा आप मंगलवार या बुधवार को टिकट बुक कर सकते हैं।

5) Indian Credit Cards फ्लाइट बुकिंग पर बहुत से ऑफर देते हैं। ऐसे में HDFC, Axis, SBI जैसे कार्ड पर MakeMyTrip, Goibibo जैसी साइट्स पर छूट या कैशबैक मिल सकता है।

6) हमेशा बजट के अकॉर्डिंग एयरलाइन बुक करनी चाहिए और जरूरत के हिसाब से सुविधाओं का चुनाव करें। जैसे छोटी ट्रिप पर जा रहे हैं तो AirAsia या Scoot जैसी सस्ती फ्लाइट बुक करें। बैग, खाना या सीट का चुनाव ज़रूरी हो तभी लें

7) आप स्टूडेंट हैं तो Indigo, Air India जैसी कंपनी की वेबसाइट चेक करें। यहां पर आपको यात्रा छूट मिलती है। हालांकि इसके लिए पात्रता पहले से चेक कर लें ताकि बाद में दिक्कत ना हो।

8) कनेक्टिंग फ्लाइट डायरेक्ट फ्लाइट के मुकाबले थोड़ी सस्ती होती है। आप ज्यादा स्टॉप वाली फ्लाइट लें—कभी-कभी बीच वाला शहर घूमने का मौका भी मिल जाता है।

9) Airlines कई सारे लॉयल्टी प्रोग्राम चलाती हैं। Vistara Club, Emirates Skywards आदि। यहां हर फ्लाइट पर कुछ प्वाइंट मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल अगली फ्लाइट के लिए किया जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च