New Year 2026: इस न्यू ईयर बीच या पहाड़, कहां मिलेगा असली पार्टी वाइब?

Published : Dec 22, 2025, 01:59 PM IST
Best New Year destinations 2026

सार

Hill Stations vs Beach New Year 2026: न्यू ईयर पर बीच या पहाड़, कहां मिलेगी असली पार्टी वाइब? अक्सर लोग बीच और पहाड़ों को लेकर कनफ्यूज रहते हैं कि न्यू ईयर सेलिब्रेसन कहां अच्छा होगा, तो चलि आपकी दुविधा भी दूर कर दें।

New Year Travel Guide: न्यू ईयर सेलिब्रेशन का नाम आते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि बीच जाएं या पहाड़? कुछ लोग डांस, म्यूजिक और नाइट पार्टी के दीवाने होते हैं, तो कुछ शांति, ठंड और नेचर के साथ नया साल मनाना चाहते हैं। ऐसे में सही डेस्टिनेशन चुनना आपके पूरे न्यू ईयर एक्सपीरियंस को बना या बिगाड़ सकता है। आइए समझते हैं कि Hill Stations vs Beach Destinations में से आपके लिए न्यू ईयर में कौन सा ऑप्शन बेस्ट है।

बीच डेस्टिनेशन

अगर आपका न्यू ईयर मतलब DJ नाइट, सनसेट पार्टी, बीच बोनफायर और नॉन-स्टॉप मस्ती है, तो बीच डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट हैं। गोवा, गोकर्णा, पुडुचेरी या अंडमान जैसे बीच प्लेसेज पर न्यू ईयर के मौके पर क्लब्स, बीच पार्टी और मिडनाइट काउंटडाउन का जबरदस्त माहौल देखने को मिलता है।

बीच की खास बात यह है कि यहां मौसम न ज्यादा ठंडा होता है, न बहुत गर्म। हल्के कपड़े, कॉकटेल, सी-फूड और ओपन-एयर पार्टी, ये सब मिलकर असली पार्टी वाइब देते हैं। हालांकि, न्यू ईयर पर भीड़ और खर्च दोनों ज्यादा हो सकते हैं, इसलिए ये डिसिजन अपना बजट देखकर लें।

इसे भी पढ़ें- नया साल, नई जगह! भीड़ से दूर ये 10 ऑफबीट डेस्टिनेशन बना देंगे ट्रिप यादगार

पहाड़ों में न्यू ईयर

अगर आप शोर-शराबे से दूर, शांत लेकिन खास अंदाज में न्यू ईयर मनाना चाहते हैं, तो पहाड़ बेस्ट हैं। ऊटी, मनाली, मसूरी, नैनीताल, गुलमर्ग या शिमला जैसे हिल स्टेशन पर बर्फबारी, बोनफायर और म्यूजिक के साथ न्यू ईयर नाइट का अलग ही मजा है।

यहां पार्टी थोड़ी लिमिटेड होती है, लेकिन कपल्स, फैमिली और फ्रेंड्स के लिए यह ज्यादा पर्सनल और मेमोरेबल एक्सपीरियंस बन जाता है। ठंड, वाइन, लोकल फूड और पहाड़ों की शांति नए साल की शुरुआत को सुकूनभरा बना देती है।

इसे भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल की ट्रिप कहां करें? भीड़ से अलग ये 8 जगहें करेंगी काम आसान

तो असली पार्टी वाइब कहां?

  • अगर आप लाउड म्यूजिक, डांस और सोशल पार्टी चाहते हैं, तो बीच डेस्टिनेशन चुनें।
  • अगर आप नेचर, शांति और क्लोज्ड-ग्रुप सेलिब्रेशन पसंद करते हैं, पहाड़ आपके लिए परफेक्ट हैं।
  • सही बात कहें, तो असली पार्टी वाइब जगह से नहीं, बल्कि आपके मूड और साथ जाने वालों से बनती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

नया साल, नई जगह! भीड़ से दूर ये 10 ऑफबीट डेस्टिनेशन बना देंगे ट्रिप यादगार
Adventure Travel Guide: 2026 में ट्रेकिंग के लिए सबसे बेहतरीन 6 एडवेंचर डेस्टिनेशंस