
New Year Travel 2026: न्यू ईयर आते ही शिमला, गोवा और मनाली जैसी जगहों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। अगर आप 2026 की शुरुआत शांति, नेचर और एडवेंचर के साथ करना चाहते हैं, तो ऑफबीट डेस्टिनेशन सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां न शोर होता है, न भीड़-सिर्फ सुकून, शांति, खूबसूरत नजारे और यादगार एक्सपीरियंस। तो चलिए जानें10 ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में, जो आपके नए साल की ट्रिप को खास बना देंगे। दिल्ली से हो या फिर हरियाणा से इन जगहों पर आसानी से जा सकते हैं और नया साल को स्पेशल बना सकते हैं।
बर्फ से ढके पहाड़, शांत बौद्ध मठ और नेचर की गोद में सुकून भरा पल, न्यू ईयर पर तवांग एक परफेक्ट साइलेंट गेटवे है।
‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहलाने वाला चोपता ट्रेकिंग और स्नो व्यू के लिए शानदार है, कई बार नए साल के वक्त यहां बर्फबारी भी होती है।
हरियाली, लोकल कल्चर और शांति-जीरो वैली उन लोगों के लिए है जो सुकून चाहते हैं।
मनाली की भीड़ से दूर, ये छोटा सा गांव बर्फ और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट है। यहां आप अपना न्यू ईयर वेकेशन शांति से स्पैंड कर सकते हैं।
मसूरी से पास ये जगह है लेकिन भीड़ से दूर। न्यू ईयर पर यहां ठंडी हवा और शांत नेचर मिलता है।
इसे भी पढ़ें- ये है 2025 के टॉप वीजा-फ्री डेस्टिनेशंस- प्लान करें न्यू ट्रिप!
भारत का आखिरी गांव, जहां न्यू ईयर पर आपको अलग ही दुनिया का अनुभव होगा, यहां पर आप शांति से अपना वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं।
गोवा जैसी वाइब लेकिन बिना भीड़ के। शांत बीच और योग रिट्रीट के लिए फेमस ये जगह आपके न्यू ईयर 2026 को यादगार बनाएगा।
दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड, यहां न्यू ईयर सादगी और संस्कृति के साथ मनाया जाता है।
इतिहास और आर्किटेक्चर पसंद करने वालों के लिए ये जगह परफेक्ट है, यहां रानी की वाव देखने लायक जगह है।
नेचर, झरने और आध्यात्मिक शांति के लिए फेमस ये जगह नए साल की शुरुआत के लिए एकदम सही।
ऑफबीट जगहें न सिर्फ बजट-फ्रेंडली होती हैं, बल्कि यहां आपको नेचर, एडवेंचर और शांति, तीनों एक साथ मिलती है। नए साल की शुरुआत अगर सुकून से करनी है, तो 2026 में इन डेस्टिनेशन को जरूर एक्सप्लोर करें।
इसे भी पढ़ें- Adventure Travel Guide: 2026 में ट्रेकिंग के लिए सबसे बेहतरीन 6 एडवेंचर डेस्टिनेशंस