कम पैसे खर्च करके घूमना चाहते हैं, तो काम आएंगे ये आसान टिप्स

सार

Travel with Less Money: घूमने का शौक है पर बजट कम? टिकट पहले बुक करें, हॉस्टल में ठहरें, स्थानीय खाना खाएं और कैब की जगह लोकल ट्रांसपोर्ट चुनें। ये टिप्स आपकी ट्रिप को बजट में पूरा करने में मदद करेंगे!

Travel Tips: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे घूमना पसंद न हो, लेकिन कई बार जेब ढीली होने की वजह से घूमने का प्लान नहीं बन पाता। क्योंकि कहीं भी जाने से पहले यह देखना पड़ता है कि ट्रिप पर कितना खर्च आएगा? हमें किस काम के लिए कितने पैसे चाहिए होंगे? अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, लेकिन बजट बहुत कम है, तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके अपनी ट्रिप बजट में पूरी कर सकते हैं।

पहले से बुक करें टिकट (Book tickets in advance)

अगर आपको कहीं जाना है, तो ट्रेन, फ्लाइट या बस की टिकट पहले से बुक कर लें। अगर आप पहले से टिकट बुक नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आखिरी वक्त में आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ें। कई बार आखिरी वक्त में टिकट नहीं मिल पाते। जितना हो सके ट्रेन से ही यात्रा करने की कोशिश करें, क्योंकि बस और फ्लाइट महंगी हो सकती है।

Latest Videos

महंगे होटल की जगह हॉस्टल में ठहरें (Stay in a hostel instead of an expensive hotel)

अगर आप सोलो ट्रिप पर हैं, या दोस्तों के साथ गए हैं, तो महंगे होटल में कमरा लेने की बजाय आप हॉस्टल में ठहर सकते हैं। हॉस्टल में ठहरना आपके लिए काफी किफायती रहेगा। अगर आपको होटल में कमरा लेना ही है, तो ऐसा होटल चुनें जो बजट में हो और सुविधाजनक भी हो। इसके लिए आपको काफी रिसर्च करनी पड़ सकती है।

स्थानीय खाना ट्राई करें (Try local food)

अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो महंगे होटल में खाने की बजाय ऐसी जगहों को चुनें जहां स्थानीय खाना मिलता हो। इसके लिए स्ट्रीट फूड और स्थानीय ढाबे बेहतर विकल्प हैं। जिस जगह आप गए हैं, वहां के स्थानीय खाने का लुत्फ उठाने की कोशिश करें। सड़क किनारे के ढाबों में खाना भी काफी स्वादिष्ट होता है।

कैब की जगह स्थानीय ट्रांसपोर्ट चुनें (Choose local transport instead of cabs)

अगर आप कम पैसे में ज्यादा यात्रा करना चाहते हैं, तो कैब से बचें। इसकी जगह स्कूटर या बाइक किराए पर लें। इसके अलावा, पता करें कि आप जिस जगह जा रहे हैं, वहां बस या लोकल ट्रेन कब और कैसे चलती है। यह जानने के बाद आप स्थानीय ट्रांसपोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके काफी पैसे बचेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति