Summer Special Train: चंडीगढ़–पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन नंम्बर, रूट और टाइमिंग

Published : Apr 18, 2025, 12:46 PM IST

गर्मी में ट्रैवल प्लान कर रहे हैं? चंडीगढ़-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू, जानें कब-कब चलेगी, कहां-कहां रुकेगी और कितने बजे पहुंचेगी मंज़िल तक।

PREV
16
चंडीगढ़ से पटना समर स्पेशल ट्रेन शुरू

अक्सर समर वैकेशन में लोग अपने गांव जाने का प्लान करते हैं। पर दिक्कत तब होती है, जब गांव जाने के लिए ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। पहले से चल रही ट्रेनों में टिकट पहले से बुक होते हैं। ऐसी ही दिक्कतों को दूर करने के लिए रेलवे ने चंडीगढ़ से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन 04504/04503 शुरू की है।

26
समर स्पेशल ट्रेन शेड्यूल–जानिए कब चलेगी ये ट्रेन?

चंडीगढ़ से पटना (04504): हर गुरुवार, 24 अप्रैल से 29 मई 2025।

Departure रात 11:35 बजे और Arrival अगले दिन रात 10:10 बजे।

पटना से चंडीगढ़ (04503): हर शुक्रवार, 25 अप्रैल से 30 मई 2025।

प्रस्थान: रात 11:30 बजे, आगमन: अगले दिन रात 11:10 बजे।

36
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

अम्बाला छावनी।

सहारनपुर।

मुरादाबाद।

बरेली।

लखनऊ।

सुलतानपुर।

वाराणसी।

पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.।

बक्सर, आरा आदि।

46
कुछ खास स्टेशनों की टाइमिंग भी जानिए

लखनऊ से 11:10 बजे निकलने का समय है।

सुलतानपुर: आगमन – 14:08 बजे, प्रस्थान – 14:10 बजे

वाराणसी से 17:20 बजे निकलेगी।

56
ट्रेन में होंगे कुल 22 डिब्बे

जनरल कोच।

स्लीपर कोच।

AC 3, 2, 1 टियर।

हर प्रकार के यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध।

66
यात्रियों के लिए सलाह

एडवांस में टिकट बुक करें, क्योंकि यह ट्रेन सीमित फेरों के लिए है।

Read more Photos on

Recommended Stories