अक्सर समर वैकेशन में लोग अपने गांव जाने का प्लान करते हैं। पर दिक्कत तब होती है, जब गांव जाने के लिए ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। पहले से चल रही ट्रेनों में टिकट पहले से बुक होते हैं। ऐसी ही दिक्कतों को दूर करने के लिए रेलवे ने चंडीगढ़ से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन 04504/04503 शुरू की है।
26
समर स्पेशल ट्रेन शेड्यूल–जानिए कब चलेगी ये ट्रेन?
चंडीगढ़ से पटना (04504): हर गुरुवार, 24 अप्रैल से 29 मई 2025।
Departure रात 11:35 बजे और Arrival अगले दिन रात 10:10 बजे।
पटना से चंडीगढ़ (04503): हर शुक्रवार, 25 अप्रैल से 30 मई 2025।
प्रस्थान: रात 11:30 बजे, आगमन: अगले दिन रात 11:10 बजे।