
Why is Udaipur Called the White City: राजस्थान में कई ऐसे खूबसूरत शहर है, जिसे उशके असली नाम के अलावा उपनाम से भी जाना जाता है। जैसे जयपुर को पिंक सिटी, जैसलमेर को गोल्डन सिटी और उदयपुर को लोग अक्सर "City of Lakes" यानी झीलों का शहर कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे White City भी कहा जाता है? नाम के पीछे सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि एक दिलचस्प इतिहास, कहानी और वास्तुकला का कहानी छिपा है। आइए जानते हैं, आखिर क्यों उदयपुर को मिला ये अनोखा नाम?
राजस्थान के दिल में बसा उदयपुर, महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा 1559 में स्थापित किया गया था। यह शहर न सिर्फ झीलों, महलों और हवेलियों के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी पहचान सफेद संगमरमर से बनी इमारतों से भी जुड़ी है।
सफेद संगमरमर का जादू उदयपुर के ज्यादातर महल, मंदिर, हवेलियां और ऐतिहासिक संरचनाएं सफेद संगमरमर से बनी हैं। यहां के शाही महल जैसे सिटी पैलेस, लेक पैलेस, जग मंदिर, और कई पुराने हवेलियों में संगमरमर का उयोयोग इतनी खूबसूरती से हुआ है कि पूरा शहर मानो सफेदी की चादर ओढ़ेकर खड़ा हो।
महाराजाओं का शाही शौक मेवाड़ के शासक संगमरमर के प्रेमी थे। उनका मानना था कि सफेद रंग पवित्रता, शांति और शाही रुतबे का प्रतीक है। इसीलिए उन्होंने अपने समय में अधिकतर निर्माण कार्यों में सफेद संगमरमर का इस्तेमाल करवाया, जिससे पूरे शहर की एक समान पहचान बनी।
इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त के वीकेंड पर 10 K में राजस्थान के इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर
सूरज और पानी का कमाल जब सूरज की रोशनी सफेद संगमरमर से टकराती है और झीलों के पानी में उसका प्रतिबिंब झिलमिलाता है, तो पूरा शहर एक चमकदार सफेद रत्न की तरह दिखता है। यह दृश्य पर्यटकों के लिए बहुत आकर्षक होता है और यहीं से उदयपुर को White City का नाम मिला।
अन्य White Cities की तरह पहचान जैसे जयपुर को Pink City और जोधपुर को Blue City कहा जाता है, वैसे ही उदयपुर को इसकी संगमरमरी खूबसूरती के कारण White City कहा जाने लगा, और यह नाम आज भी इसकी पहचान का अहम हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें- Travel: राजस्थान को कितना जानते हैं आप? यहां की 5 रोचक बातें जानकर रह जाएंगे हैरान