
IRTC 7 Jyotirlinga Yatra Package: 12 ज्योतिर्लिंग जाने का सपना हर कोई देखता है लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से ये पूरा नहीं होता है। यहां तक परिवार के लिए भी ट्रिप प्लान किये सालों हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो क्यों न समय की बजत के साथ ज्योतिर्लिंग की दर्शन कर लिये जाएं। दरअसल, IRTC खास 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज लेकर आया है। ये पैकेज गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए 30 जून 2025 को शुरू होगा और 11 जुलाई तक जाएगा। कुल मिलाकर सात ज्योतिर्लिंग की दर्शन के दर्शन केवल आप 11 रातें और 12 दिनों में कर सकते हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, बेट द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, खड़की स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद का गृहनेश्वर ज्योतिर्लिंग मुख्य तौर पर जाएंगी। इसके अलावा पंचवटी, कालाराम मंदिर और द्वारका स्थित सिग्रेनचर ब्रिज का दीदार भी आप कर सकेंगे।
अगर आप इस पैकेज को बुक करते हैं ,ट्रेन गोरखफुल जंक्शन से शुरू होगी और वापस भी यही पर आएगी। हालांकि ये अन्य मणिकपुर, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, Орई, झांसी (लक्ष्मणबाई), ललितपुर स्टेशन भी जाएगी। जहां पर शहर के अनुसार ट्रेन पकड़ सकते हैं।
रहने खाने और घूमने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। हालांकि इसके बाद यदि आपको मंदिर एंट्री फीस, बोटिंग, एडवेंचर चार्जेज , एक्स्ट्रा रूम सर्विस आपको देनी होगी।
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा के समय के समय आधार कार्ड, वोटर आईडी और कोविड-19 फुल वैक्सीनेशन अपने साथ रखें। साथ ही आखिरी ट्रेन और स्टेशन की टाइमिंग रेलवे देगा। जबकि IRTC किसी भी तरह की विशेष दर्शन टिकट नहीं दिलाएगा। वहीं, अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो LTC सुविधा उपलब्ध मिलेगी।