सिर्फ 12 दिन में साउथ इंडिया के 5 पवित्र स्थलों के दर्शन, लपक लें IRCTC का ये धांसू ऑफर

Published : Apr 22, 2025, 06:29 PM IST

IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों की यात्रा। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर व कन्याकुमारी का दर्शन मात्र 12 दिनों में। EMI व LTC सुविधा उपलब्ध, सीटें सीमित।

PREV
17
7 से 18 जून 2025 तक चलेगी ये यात्रा

भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा का एक विशेष अवसर प्रदान किया है। 7 से 18 जून 2025 तक चलने वाली इस यात्रा में श्रद्धालु 11 रातें और 12 दिन तक पवित्र स्थलों के टूर का आंनद ले सकेंगे। इस यात्रा के दौरान यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर और कन्याकुमारी जैसे प्रमुख स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

27
यात्रा की खास बातें क्या?

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आपको मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), कन्याकुमारी के दर्शन कराए जाएंगे।

37
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन किस स्टेशन से मिलेगी?

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ, उरई, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।

47
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा का पैकेज क्या?

इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में ₹24,600 प्रति व्यक्ति; बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए ₹23,250। स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC क्लास) में ₹42,950 प्रति व्यक्ति; बच्चों के लिए ₹41,370। कम्फर्ट श्रेणी (2AC क्लास) में ₹56,950 प्रति व्यक्ति; बच्चों के लिए ₹55,050।

57
पैसेंजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी?

पैसेंजर्स के लिए ट्रेन यात्रा, एसी/नॉन-एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी।

67
बुकिंग की प्रक्रिया क्या?

बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी। बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं या लखनऊ स्थित पर्यटन भवन, गोमती नगर में भी संपर्क कर सकते हैं। 

77
EMI और LTC सुविधा भी

इस यात्रा के लिए EMI और LTC की सुविधा भी उपलब्ध है। EMI की सुविधा ₹1,185 प्रति माह से शुरू होती है, जिसे IRCTC पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों के माध्यम से लिया जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories