IRCTC Ramayan Yatra Train: 17 दिन में घूम लें ये 30 तीर्थ स्थल, 1.17 लाख के पैकेज में घूम लें ये जगह

Published : Jul 06, 2025, 06:23 PM IST
irctc ramayan yatra train 17 day tour package

सार

IRCTC की रामायण यात्रा ट्रेन 25 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 17 दिनों में 30 से ज़्यादा धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी। दिल्ली से चलकर यह ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी समेत कई जगहों पर जाएगी।

अयोध्या में राम मंदिर के उद्गाटन के बाद, यहां धार्मिक पर्यटन में काफी लोकप्रियता बढ़ी है, जिसे देखते हुए इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी इस साल 25 जुलाई से 1.17 लाख रुपये में पांचवीं स्पेशल रामायण यात्रा ट्रेन शुरू करने जा रही है। रामायण की ये ट्रेन यात्री दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी और 17 दिनों में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर नेपाल, सीता मढ़ी, वाराणसी, बक्सर, चित्रकूट, प्रयागराज, हम्पी, नासिक और रामेश्वर समेत, 30 से ज्यादा राम जी की लीला से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाएगी। रहना, खाना और घूमना ये तीनों ही स्पेशल ट्रेन मुहया करवाएगी। आराम की सुविधा चाहिए और यात्रा करना है तो ये IRCTC की पैकेज आपके ट्रेवल को बनाएगी यादगार, 17  दिन कैसे बीता आपको पता भी नहीं चलेगा।।

यात्रा के बारे में बताएं

रामायण यात्रा आधुनिक सुविधाओं के साथ भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से होने वाली है, जिसमें रेस्टोरेंट, किचन, बाथरूम में शावर, सेंसर वाले वॉशरूम और सीसीटीवी की सुरक्षा मिलने वाली है। इस पांचवीं स्पेशल श्री रामायण यात्रा तीन कैटेगरी में उपलब्ध हैं।

IRCTC टूर पैकेज में मिलने वाली सेवाएं

  • रामायण यात्रा टूर में 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,17,975 रुपये।
  • 2 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,40,120 रुपये है।
  • 1 एसी क्लास केबिन के लिए 1,66, 380 रुपये।
  • 1 एसी कूप के लिए 1,79,515 रुपये है।

IRCTC के अनुसार पैकेज की कीमत में संबंधित कैटेगरी में ट्रेन यात्रा, 1 AC, 2AC और 3AC के लिए स्टार कैटेगरी में होटल स्टे, ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डीनर वेज में, एसी कोच में सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थल, ट्रेवल इंश्योरेंस और IRCTC टूर मैनेजर सर्विस शामिल होंगी।

इन जगहों के होंगे इस पैकेज में दर्शन

  • अयोध्या – राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी।
  • नंदीग्राम – भरत मंदिर।
  • सीतामढ़ी (बिहार) – सीता जी का जन्मस्थान।
  • जनकपुर (नेपाल) – राम-जानकी मंदिर।
  • बक्सर – रामरेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर।
  • वाराणसी – काशी विश्वनाथ, तुलसी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, गंगा आरती।
  • प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट – रात में आराम की सुविधा (सड़क मार्ग से)।
  • नासिक – त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी।
  • हम्पी – अंजनेया हिल (हनुमान जन्मस्थल), विट्ठल व विरुपाक्ष मंदिर।
  • रामेश्वरम – रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी यात्रा का समापन 17वें दिन दिल्ली लौटने के साथ होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डेस्टीनेशन+टेंपल वेडिंग करना है? उत्तराखंड के ये 7 मंदिर है शादी के लिए परफेक्ट
2025 की सबसे हॉट ट्रैवल लिस्ट: ये 10 बजट ट्रिप हुईं धड़ाधड़ फुल बुक!