
Jagannath Rath Yatra 2025: हर साल लाखों श्रद्धालु ओडिशा के जगन्नाथ पुरी शहर भगवान जगन्नाथ की रथा यात्रा में शामिल होने जाते हैं। भारत से ही नहीं दुनियाभर से भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त इस विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने दूर-दूर देशों से आते हैं। रथ यात्रा भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में से एक है, जो हर साल पुरी में आयोजित होता है। बता दें कि इस साल रथ यात्रा का आयोजन 27 जून से होने वाला है, जिसमें लाखों भक्त शामिल होंगे। इस बार रेलवे ने भक्तों की आस्था और पुरी में उनके आने जाने की सुविधा को देखते हुए ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने 365 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेन जगदलपुर-पुरी जगदलपुर, विशाखापट्टनम-पुरी-विशाखापत्तनम और रायगड़ा-खुर्दा रोड-रायगड़ा से चलने वाली है।
स्टॉपेज:
सिम्हाचलम, कोट्टावलसा, विजयनगरम, चिपुरुपल्ली, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारू, कोटाबोम्माली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इचापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, गंजम, हुमा, रंभा, खलीकोट, चिलिका, बालूगांव, गंगाधरपुर, कुहुरी, कालूपाराघाट, भूषणपुर, निराकरपुर, कैपादर रोड, अरुगुल, हरिपुरग्राम, मोटारी, कनास रोड, डेलांग, जेनापुर रोड, बीरपुरोत्तमपुर, सखीगोफल, जानकीदेईपुर और मालतीपतपुर।
स्टॉपेज:
अमागुरा, कोटपार रोड, जेपोर, छतरीपुट, कोरापुट, दामनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकीरी, सिंगापुर रोड, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपल्ली, श्रीकाकुलम रोड, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इचापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, खल्लीकोट, बालूगांव, निराकरपुर, कैपादर रोड, अरुगुल, हरिपुरग्राम, मोटारी, कनास रोड, डेलांग, जेनापुर रोड, बीरपुरोत्तमपुर, सखीगोफाल, जानकी देईपुर और मालतिपतपुर।
हवाई मार्ग (By Air):
निकटतम एयरपोर्ट भुवनेश्वर (BBI) है, जो जगन्नाथपुरी से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है।
रेल मार्ग (By Train):
पुरी का खुद का रेलवे स्टेशन है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग (By Road):
भुवनेश्वर से पुरी के लिए नियमित बसें और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं। यात्रा लगभग 1.5 से 2 घंटे की होती है।