
Kasheli Beach Ratnagiri: अगर आप न्यू ईयर पार्टी के लिए गोवा और गोकर्ण की भीड़ से दूर किसी शांत, खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली जगह की तलाश में हैं, तो महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का कसेली (Kasheli) बीच आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अरब सागर के किनारे बसा यह हिडन बीच अब धीरे-धीरे ट्रैवलर्स और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पसंद करने वालों के बीच नया हॉटस्पॉट बन रहा है।
कसेली बीच की सबसे बड़ी खासियत है इसकी रस फ्री पीस। यहां न तो गोवा जैसी ओवर-क्राउडिंग है और न ही तेज म्यूजिक वाला कमर्शियल माहौल। न्यू ईयर की रात यहां आप बीच के किनारे बैठकर समुद्र की लहरों, ठंडी हवा और तारों भरे आसमान के साथ साल का स्वागत कर सकते हैं। यह जगह खासकर कपल्स, फ्रेंड्स ग्रुप और नेचर लवर्स को खूब पसंद आती है।
कसेली बीच पर बड़े क्लब्स नहीं हैं, लेकिन यहीं इसकी असली खूबसूरती नेचर में छुपी है। लोकल होमस्टे और बीच-साइड स्टे न्यू ईयर के मौके पर बोनफायर, म्यूजिक और सीफूड डिनर का अरेंजमेंट करते हैं। यहां की पार्टी सॉफ्ट म्यूजिक, चांदनी रात और समुद्र की आवाज के साथ एक यादगार एक्सपीरियंस देती है, जो कि बिल्कुल अलग, बिल्कुल सुकून भरा है।
इसे भी पढ़ें- New Year 2026: दिल्ली-NCR में यहां होता है सबसे धमाकेदार पार्टी सीन
जहां गोवा में न्यू ईयर के दौरान होटल और फूड बहुत महंगे हो जाते हैं, वहीं कसेली बीच पर कम बजट में आरामदायक स्टे मिल जाता है। लोकल गेस्टहाउस, होमस्टे और छोटे रिसॉर्ट्स यहां आसानी से मिल जाते हैं। खाने में फ्रेश फिश, कोकण स्टाइल करी और नारियल का स्वाद आपके ट्रिप को और खास बना देता है।
अगर आप लाउड पार्टी, शांति, नेचर, रोमांटिक न्यू ईयर या दोस्तों के साथ सुकून भरा माहौल चाहते हैं, तो कसेली बीच आपके लिए एकदम सही डेस्टिनेशन है।
इसे भी पढ़ें- Safest Destinations for Women: 2026 में सोलो वुमन ट्रेवलर्स के लिए 5 सबसे सेफ प्लेस