Hindi

New Year 2026: दिल्ली-NCR में यहां होता है सबसे धमाकेदार पार्टी सीन

Hindi

नोएडा सेक्टर-18 & गार्डन्स गैलेरिया

नोएडा में न्यू ईयर पार्टी का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। क्लब्स, माइक्रोब्रुअरीज और ओपन एयर पार्टीज़ यहां युवाओं के बीच खासा पॉपुलर हैं।

Image credits: gemini
Hindi

साइबर हब, गुरुग्राम

दिल्ली-NCR के सबसे ट्रेंडी पार्टी स्पॉट्स में से एक। बड़े LED स्क्रीन, लाइव परफॉर्मेंस और इंटरनेशनल फूड के साथ यहां न्यू ईयर पार्टी बेहद ग्रैंड होती है।

Image credits: gemini
Hindi

कनॉट प्लेस

CP में न्यू ईयर की रात सड़कों से लेकर क्लब्स तक फुल एनर्जी देखने को मिलती है। यहां के पब्स और बार्स में DJ नाइट, अनलिमिटेड ड्रिंक्स और देर रात तक पार्टी का मज़ा मिलता है।

Image credits: gemini
Hindi

हौज खास विलेज

लाइव म्यूज़िक, ओपन रूफ कैफे और लेक व्यू के साथ हौज खास का न्यू ईयर वाइब अलग ही लेवल का होता है। यहां हर क्लब में थीम पार्टी और काउंटडाउन सेलिब्रेशन खास अट्रैक्शन होता है।

Image credits: gemini
Hindi

एरोसिटी ( Delhi)

एरोसिटी न्यू ईयर पार्टी के लिए सबसे हॉट डेस्टिनेशन है। यहां के लग्जरी होटल्स, रूफटॉप क्लब्स और इंटरनेशनल DJs पूरी रात धमाकेदार पार्टी का माहौल बनाते हैं।  

Image credits: gemini

टेंशन छोड़ो, ट्रॉपीकल सोचो: 6 इको-रिसॉर्ट जो 2026 की करे मजेदार शुरुआत

New Year में नहीं सताएगा अकेलापन, दोस्तों के संग घूम आएं ये 5 जगह

2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल

अरावली रेंज में घूमने के लिए 5 जगह, जहां की व्यू सी कहीं और नहीं