15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त जन्माष्टमी और 17 अगस्त रविवार, ये तीन दिन कर्मचारियों के लिए लॉन्ग वीकेंड और लंबी छुट्टी का मौका दे रहे हैं। इस मौके को हाथ से जाने न दें और झटपट राजस्थान जानें का बनाएं प्लान और बनाएं छुट्टी को यादगार।
लॉन्ग वीकेंड में होगी राजस्थान की 5 सिटी कवर, जन्माष्टमी का जश्न भी होगा डबल
नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी का वक्त आ गया है, जी हां इस बार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। ऐसे में अगर आप इस बार के लॉन्ग वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं, तो राजस्थान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां का हर शहर अपनी अलग ही कहानी, संस्कृति, रंग और स्वाद लिए हुए है। खास बात यह है कि अगर आप स्मार्ट प्लानिंग करें, तो सिर्फ एक लॉन्ग वीकेंड में राजस्थान की 5 खूबसूरत सिटी कवर कर सकते हैं, साथ ही जन्माष्टमी का जश्न भी डबल एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्पेशल ट्रिप का पूरा प्लान।
26
जयपुर-पिंक सिटी में ले भव्य महलों का मजा
लॉन्ग वीकेंड ट्रिप की शुरुआत आप जयपुर से करें। हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और आमेर फोर्ट जैसी जगहें आपको राजपूताना शाही एहसास देंगी। यहां के लोकल बाजार, जैसे जोहरी बाजार और बापू बाजार में पारंपरिक ज्वेलरी और हैंडलूम खरीदारी भी मिस न करें। जन्माष्टमी के समय यहां के मंदिरों में खास सजावट और झांकियां देखने लायक होती हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी और गोपीनाथ मंदिर का भी दर्शन जरूर करें। ये वृंदावन से राजस्थान आए हैं और वृन्दावन के सप्त निधि में से एक हैं।
36
पुष्कर-घाट, मंदिर और रंगीन गलियां
अजमेर से मात्र 15 किमी दूर पुष्कर अपने ब्रह्मा मंदिर और शांत झील के लिए जाना जाता है। यहां के घाटों पर बैठकर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद सुकून भरा होता है। जन्माष्टमी के समय यहां की गलियों में भजन, कीर्तन और सजे हुए झांकी आपको यहां से दूर नहीं जाने देगा।
46
अजमेर-दरगाह की रूहानी शांति
जयपुर से महज 130 किमी दूर अजमेर अपनी आध्यात्मिक वाइब के लिए मशहूर है। यहां की अजमेर शरीफ दरगाह में मत्था टेकना एक अनोखा अनुभव होगा। जन्माष्टमी के दौरान शहर के मंदिरों में रौनक और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिलता है।
56
उदयपुर-झीलों में मनाएं जन्माष्टमी का उत्सव
ट्रिप का आखिरी पड़ाव होगा झीलों की नगरी उदयपुर। पिछोला झील, फतेहसागर झील, सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी यहां की प्रसिद्ध जगह हैं। जन्माष्टमी पर जगदीश मंदिर और नाथद्वारा मंदिर में होने वाली भव्य पूजा और सजावट आपको इस पर्व का असली आनंद देगी।
66
जोधपुर-ब्लू सिटी का शाही नजारा
पुष्कर से जोधपुर की ओर बढ़ते हुए आप एक नए रंग में रंग जाएंगे। मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा और क्लॉक टॉवर मार्केट यहां के फेमस स्पॉट हैं। जन्माष्टमी के दौरान यहां के पुराने मंदिरों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता और भव्य झांकियां भी देखने को मिलती हैं।