IndiGo, Vistara से Refund कैसे पाएं अगर फ्लाइट छूट जाए? जानिए पूरा प्रोसेस

Published : May 26, 2025, 02:30 PM IST
How to get refund for missed flight in India

सार

Fight Refund Policy: अगर आपकी फ्लाइट छूट गई है तो घबराएं नहीं, कई एयरलाइंस नो शो या मिस्ड फ्लाइट पर टैक्स रिफंड देती हैं। जानिए कैसे एयरलाइन की वेबसाइट, कस्टमर केयर या रिफंड फॉर्म के जरिए आसानी से रिफंड क्लेम कर सकते हैं।

Refund for missed flight: कई बार हालातों की वजह से फ्लाइट मिस हो जाती है। फ्लाइट टिकट के लिए यात्री 4-5 हजार रुपए खर्च करते हैं। ऐसे में फ्लाइट मिस होना नुकसान के अलावा कुछ नहीं देती है। हालांकि अगर कहा जाए यदि फ्लाइट छूट गई है तो आप रिफंड पा सकते हैं। इस पर क्या कहेंगे। दरअसल, कई एयरलाइन्स हैं तो यात्रियों की फ्लाइट छूटने पर रिफंड देने की पॉलिसी रखती हैं। ऐसे में जानेंगे आप भी इसका पता कैसे लगा सकते हैं।

एयरलाइन्स से रिफंड लेने का आसान तरीका

1) सबसे पहले Airline की पॉलिसी चेक करें

अगर आपकी फ्लाइट छूट गई है और रिफंड लेना चाहते हैं तो एयरलाइन की वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर पर फोन करें। वेबसाइट पर NO show, Unused Ticker, Taxes Refund जैसे सेक्शन को एक्सप्लोर करें।

2) फ्लाइट की सारी जानकारी रखें

रिफंड चेकिंग के दौरान फ्लाइट का PNR Number, Flight Date & Number साथ रखें। ताकि कोई दिक्कत ना हो।

3) Customer Support से करें संपर्क

इसके साथ ही आप Gmail, Phone या Website के जरिए एयरलाइन से सीधा कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। उन्हें बताएं कि फ्लाइट मिस हो गई। अगर वह कहते हैं टिकट नॉन रिफंडेबल हैं। तो उन्हें जवाब दें आप किराया नहीं बल्कि टैक्स रिफंड (Tax Refund) की बात कर रहे हैं।

4) फॉर्मल रिफंड रिक्वेस्ट सबमिट करें

ज्यादातर एयरलाइन्स वेबसाइट पर रिफंड फॉर्म मुहैया कराती है। जहां पर सारी जानकारी भरें। साथ में बुकिंग कन्फर्मेशन अटैच करें और सबमिट करें।

5) रिफंड का इंतजार करें

प्रोसेस पूरा होने में कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्ते लग सकते हैं। रिफंड आमतौर पर उसी अकाउंट या कार्ड में आएगा जिससे पेमेंट हुआ था।

6) Indian Airlines देती हैं रिफंड

भारत में इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन्स फ्लाइट मिस होने पर टैक्स रिफंड देती है। इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट मिस हुई है ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा, अमीरात, कतर एयरवेज जैसी एयरलाइन्स पर भी आप रिफंड क्लेम कर सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च